ट्रेड डील से पहले अहम मोड़ पर मार्केट, जानिए कैसी रहेगी सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत, किन शेयरों में बनेगा पैसा
Stock to Watch Today भारत-अमेरिका में ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच आज फिर शेयर बाजार सपाट खुल सकता है। हालांकि कंपनियों के Q1 अपडेट और अन्य खबरों के चलते कुछ स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। इनमें डाबर इंडसइंड बैंक और गोदरेज कंज्यूमर समेत अन्य स्टॉक शामिल हैं।
नई दिल्ली। 7 जुलाई को इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन पर मार्केट की ओपनिंग फ्लैट रह सकती है। गिफ्टी निफ्टी हल्की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं, एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मार्केट के लिए सबसे अहम ट्रिगर अब इंडिया-यूएस ट्रेड डील है जिस पर फैसला आना बाकी है। वहीं, खबरों के लिहाज से आज कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
इंडसइंड बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, रेल विकास निगम, बीईएमएल और टाटा स्टील जैसे शेयरों पर नजर रहेगी। क्योंकि, इन शेयरों को लेकर पिछले दो दिनों में बड़े अपडेट आए हैं।
निफ्टी के लिए अहम लेवल
मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, निफ्टी के लिए 25500 अब भी एक रेजिस्टेंस बना हुआ है लेकिन जब तक निफ्टी 50 25,300-25,200 के स्तर पर बना रहेगा, तब तक 25,700-25,800 के लेवल से इनकार नहीं किया जा सकता है और 26,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर इंडेक्स 25,200 से नीचे गिरता है, तो 25,000 तक जा सकता है।
डाबर इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर
इस वीकेंड पर एफएमसीजी सेक्टर की दो कंपनी डाबर और गोदरेज कंज्यूमर ने अपने Q1 अपडेट दिए हैं। इन दोनों कंपनीज ने डिमांड में रिकवरी के संकेत दिए हैं। डाबर इंडिया ने कहा कि इस बार गर्मी कम पड़ने और बिन मौसम बारिश के चलते उसका बीवरेज सेगमेंट की सेल पर असर पड़ा है।
रेल विकास निगम
रेल विकास निगम ने बताया कि उसे 143 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, इसलिए शेयरों पर आज इस खबर का असर देखने को मिल सकता है।
इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ इंडिया
इंडसइंड बैंक ने Q1 अपडेट में बताया कि उसका नेट एडवांस 3.9% घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 3.48 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, डिपॉजिट 0.3% घटकर 3.97 लाख करोड़ रुपये रहा , जो पहले 3.98 लाख करोड़ रुपये था।
बैंक ऑफ इंडिया ने Q1 अपडेट में बताया कि उसका ग्लोबल बिजनेस 10.3% बढ़कर 15.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पहले यह 13.65 लाख करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।