सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजारों में सुस्‍ती, 61 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्‍स

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2015 09:52 AM (IST)

    शेयर बाजाराें में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल धीमी नजर आ रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंक ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। शेयर बाजाराें में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल धीमी नजर आ रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंकों की गिरावट के साथ 27835 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंकों की कमजोरी के साथ 8385 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसद से ज्यादा गिरकर 18430 के नीचे आ गया है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी का रुझान है।

    बाजार में कारोबार के इस दौरान गेल, कोटक महिंद्रा बैंक, बीएचईएल, वेदांता, टाटा पावर, बजाज ऑटो और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.75-1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, सिप्ला और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 2.4-0.7 फीसद की मजबूती आई है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें