Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका से आई मायूस करने वाली खबर, और गिर सकता है शेयर बाजार, जानिए यूएस फेड ने ऐसा क्या कहा

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:45 AM (IST)

    Nifty-Sensex अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके चलते मार्केट को निराशा हाथ लगी है। एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय शेयर मार्केट भी गिरावट के साथ खुल सकते हैं। हालांकि यूएस फेड ने कहा है कि इस साल के अंत में दो बार दरों में कटौती हो सकती है।

    Hero Image
    यूएस फेड के फैसले से बाजार में गिरावट और बढ़ सकती है।

    नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट हावी है, और आज यह और गहरा सकती है। क्योंकि, मार्केट को जिस खबर का इंतजार था उससे मायूसी हाथ लगी है। दरअसल, निवेशकों यूएस फेड पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात आए यूएस फेड के फैसले से एशियन अमेरिकी फ्यूचर्स और एशियन मार्केट दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिफ्टी निफ्टी में भी हल्की गिरावट देखने को मिल रही है, ऐसे में आज शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रह सकती है।

    यूएस फेड ने क्या कहा

    फेडरल रिजर्व ने पॉलिसी का ऐलान करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन कहा कि इस साल के अंत में दो बार दरों में कटौती हो सकती है। हालांकि, फेडरल रिजर्व ने यह भी कहा कि इस बारे में वह आने वाले मैक्र इकोनॉमिक डेटा और उससे जुड़े जोखिमों का सावधानीपूर्वक आकलन करेगा।"

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग 17-18 जून तक चली। इस बैठक के बाद ब्याज दरों को 4.25 प्रतिशत से 4.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए जाने को लेकर अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने भू-राजनीतिक तनाव (ईरान-इजरायल जंग) और व्यापार व टैरिफ संबंधी अस्थिरता का हवाला दिया।

    निफ्टी के लिए अहम लेवल

    13 जून को निफ्टी तगड़ी गिरावट देखने को मिली और इसने 24473 का स्तर छू लिया। हालांकि, बढ़त के साथ 24718 पर क्लोज हुआ। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को निफ्टी ने 25000 के स्तर को छूने की कोशिश की, लेकिन वहीं से रिजेक्शन मिला। ऐसे में निफ्टी के लिए 25000 का स्तर एक अहम रेजिस्टेंस हो गया है। वहीं, निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट 24680 पर होगा।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)