Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजफायर की खबर से खुश शेयर बाजार, बड़ी बढ़त के साथ खुले निफ्टी-सेंसेक्स, अदाणी पोर्ट समेत इन शेयरों में तूफानी तेजी

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:43 AM (IST)

    Nifty-Sensex News: ईरान और इजरायल में सीजफायर की खबरों के बाद शेयर बाजार में तगड़ी ओपनिंग देखने को मिली है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों, 0.83 फीसदी ऊपर खुले और तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। मीडिल ईस्ट में तनाव कम होने के बाद से एशियाई बाजारों में तेजी आ गई है।

    Hero Image

    आज तेजी के साथ खुल सकता है शेयर बाजार

    नई दिल्ली। ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर की खबर और डोनाल्ड ट्रंप के दावे बाद आज शेयर बाजार बड़ी बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों, 0.83 फीसदी ऊपर खुले और तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, बाजार में लगभग सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। अदाणी पोर्ट समेत कुछ शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान किया  कि ईरान और इजरायल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। इसके बाद से अमेरिकी फ्यूचर्स समेत एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, ईरान ने अमेरिका के इस दावे से इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिफ्ट निफ्टी 280 प्वाइंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी भी एक फीसदी की बढ़त के साथ आज खुल सकते हैं। उधर, एशियाई बाजारों में निक्केई, हेंगसेंग और कोस्पी भी ढाई फीसदी की तेजी के साथ कामकाज कर रहे हैं।

    इन शेयरों में तगड़ा उछाल

    अदाणी पोर्ट्स 4 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी50 का टॉप गेनर है, जबकि श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी 2 फीसदी तक उछल गए हैं। ईरान-इजरायल की जंग शुरू होने के बाद से अदाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी का यह शेयर लगातर गिर रहा था। इसकी वजह थी इजरायल में स्थित हाफिया पोर्ट, जहां कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी है। अब सीजफायर की खबर के बाद शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

    इसके अलावा, मीडिल ईस्ट में तनाव कम होने के चलते कच्चे तेल की कीमतों में 7% तक की बड़ी गिरावट आई है, इसलिए पेंट, टायर, ऑयल मार्केटिंग कंपनीज और एविशन शेयर भी अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है।

    F&O सेगमेंट से बाहर ये शेयर

    आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, अडानी टोटल गैस, सीईएससी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल स्टेनलेस, पूनावाला फिनकॉर्प और एसजेवीएन शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट से बाहर कर दिया गया है।

    डिक्सन टेक्नोलॉजी के प्रमोटर सुनील वचानी ने कंपनी में 16.7 लाख शेयर (2.77 प्रतिशत हिस्सेदारी) 13,301.47 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं, जिसकी कीमत 2,221.3 करोड़ रुपये है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)