Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 दिन की तेजी फिर वही गिरावट, Nifty और Sensex में क्यों हावी हुई बिकवाली, एक्सपर्ट ने 2 बड़ी वजह बताई

    Updated: Tue, 27 May 2025 11:17 AM (IST)

    Nifty and Sensex Crash शुक्रवार और सोमवार को अच्छी तेजी के बाद निफ्टी व सेंसेक्स फिर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिल रही है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट इसे शेयर बाजार में नॉर्मल प्रॉफिट बुकिंग मानकर चल रहे हैं.

    Hero Image
    बाजार में आज लगभग सभी सेक्टर में गिरावट हावी है.

    मुंबई. शेयर बाजार (Share Market) में पिछले कई ट्रेडिंग सेशन से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार और सोमवार को बढ़त के साथ बंद होने के बाद आज फिर मार्केट ने सारी बढ़त गंवा दी है, और गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर में देखने को मिल रही है. मार्केट में गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी के 50 (Nifty50) शेयरों में से 44 में मुनाफावसूली हावी है. गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई स्टॉक्स शामिल हैं.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निफ्टी सुबह 24956 के स्तर पर खुला और 24737 का लो लगाया. वहीं, सेंसेक्स भी सुबह 9:45 बजे 583.84 अंक या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,592.61 के स्तर पर चला गया. फिलहाल, निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ 24761 और 81336 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में फिर से आई इस गिरावट को लेकर मार्केट एक्सपर्ट ने 2 बड़ी वजह बताई है.

    क्यों हावी हुई बिकवाली

    केजरीवाल रिसर्च फर्म के फाउंडर अरुण केजरीवाल ने मार्केट में हावी हुई गिरावट के 2 बड़े कारण बताए हैं. उन्होंने कहा, "बाजार में यह बिकवाली सिर्फ नॉर्मल प्रॉफिट टेकिंग यानी मुनाफावसूली है और मंथली एक्सपायरी इसकी वजह हो सकती है." वहीं, उन्होने कहा कि चूंकि, अब अर्निंग सीजन लगभग खत्म हो चुका है इसलिए मार्केट के पास फिलहाल तेजी का कोई कारण नहीं है.

    आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

    शॉर्ट टर्म में बाजार के लिए अहम ट्रिगर के तौर पर अरुण केजरीवाल ने मॉनसून की बेहतर चाल और आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग को बताया है. उन्होंने कहा है कि रिजर्व बैंक दो दफा नीतिगत दरों में बदलाव कर चुका है और अब मार्केट तीसरे रेट कट की उम्मीद लगा रहा है. वहीं, देश में मॉनसून समय से पहले सक्रिय हो गया है और 8 दिन पहले मुंबई पहुंचने वाला है.यह दो बड़े इवेंट मार्केट के लिए पॉजिटिव हो सकते हैं.