सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Bharat Summit का अगला संस्करण जल्द आने वाला है, डिजिटल बदलाव के भविष्य को जानने के लिए हो जाइए तैयार

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 07:57 PM (IST)

    डिजिटलीकरण ने न केवल कंपनियों को एक नया मार्केट दिया बल्कि इनोवेशन और विकास के नए रास्ते भी खोल दिए। इससे स्टार्टअप्स और MSMEs को आगे ले जाने में भी म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Digital Bharat Summit 9 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत डिजिटल रूप से सशक्त हो रहा है और इसका फायदा उन इंडस्ट्रीज को मिल रहा है, जिन्होंने इस बदलाव को बहुत पहले ही भांप लिया था। आज बिना डिजिटल एडॉप्शन के ग्रोथ की कल्पना करना बेईमानी होगी। डिजिटलीकरण ने न केवल कंपनियों को एक नया मार्केट दिया, बल्कि इनोवेशन और विकास के नए रास्ते भी खोल दिए। साथ ही इससे स्टार्टअप्स और MSMEs को आगे ले जाने में मदद मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है। अब विश्व पूरी गहनता के साथ Artificial Intelligence की ओर देख रहा है और इसे अपने काम में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। कई इंडस्ट्रीज अपने प्रोडक्ट की एफिशिएंसी को बढ़ाने और यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही हैं और उन्हें इसका फायदा भी मिल रहा है।

    भारत के विकास में डिजिटलीकरण के योगदान को देखते हुए जागरण न्यू मीडिया ने वर्ष 2023 में Digital Bharat Summit & Awards पहल की शुरुआत की। पिछले साल हुए इस समारोह में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। ये मुद्दे थे - डिजिटल रूप से भारत की स्थिति क्या है, डिजिटलीकरण में भारत की उपलब्धियां और चुनौतियां क्या हैं आदि। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री से लेकर अधिकारी और व्यापारी समूह शामिल हुए थे।

    जागरण न्यू मीडिया का यह पहला संस्करण सफल रहा, अब दूसरे संस्करण की तैयारी है। इस बार तकनीक पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इस बार की थीम है - AI IGNITE LEADERSHIP SUMMIT 2024 (टेक्नोलॉजी फॉर ग्रोथ)। इसकी थीम से पता चलता है कि आज के समय में विकास के लिए तकनीक कितना जरूरी हो चुका है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का। यह समारोह 9 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

    समारोह में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास से विभिन्न इंडस्ट्रीज की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसकी वजह से हेल्थकेयर, फाइनेंस, रिटेल, एजुकेशन आदि में बदलाव देखने को मिला है। इसने कई इंडस्ट्रीज को नया रूप दिया और एफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद की। आपके काम और आपके व्यापार के लिए AI क्यों महत्वपूर्ण है, इस विषय से संबंधित जानकारी बढ़ानी है तो आप Digital Bharat Summit & Awards के दूसरे संस्करण के साथ जुड़ें।

    समारोह से जुड़ने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://bit.ly/3YeNwcK

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें