Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Rules 1 July 2025: रेलवे से लेकर क्रेडिट कार्ड तक बदल जाएगा सब, आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर?

    1 जुलाई 2025 से देश भर में कई बड़े बदलाव (New Rules 1 July 2025) होने वाले हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। 1 जुलाई से रेलवे टिकट से लेकर पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड में बड़े बदलाव होने वाले हैं। आइए इन बदलावों के बारे में डिटेल में जानते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:23 AM (IST)
    Hero Image

    नई दिल्ली। 1 जुलाई 2025 यानी अगले महीने से देशभर में कई बड़े बदलाव (New Rules 1 July 2025)  होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इन बदलाव आम आदमी से जुड़े हुए हैं। इन बदलावों में पैन कार्ड, रेलवे टिकट, एफडी या लोन ब्याज दर, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी सिलेंडर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    New Rules July 2025: 1 जुलाई को होंगे ये बड़े बदलाव  

    रेलवे टिकट होगी महंगी

    रेलवे की ओर से आम आदमी को बड़ा झटका मिला है। रेलवे विभाग ने नॉन एसी और एसी क्लास दोनों के ही टिकट प्राइस को बढ़ाने का फैसला किया है।  रेलवे ने स्लीपर से लेकर एसी क्लास के कोच की टिकट की कीमत बढ़ा दी है। नॉन एसी के एक पैसा और एसी क्लास के दो पैसा बढ़ा दिए गए हैं।

    हमने नीचे दिल्ली से कुछ शहरों तक की दूरी के अनुसार बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। अगर नीचे दी गई लिस्ट में आपका शहर शामिल नहीं है, तो आप फॉर्मूला की सहायता से भी दूरी का अनुमान लगा सकते हैं।

    कैलकुलेशन फॉर्मूला

    स्लीपर क्लास 

    दूरी x 0.01= कितने रुपये बढ़ाया

    एसी क्लास 

    दूरी x 0.02= कितने रुपये बढ़ा

    (नोट:- 1 पैसे की कीमत रुपये में 0.01 होती है।)

    दिल्ली से प्रमुख शहरों का वर्तमान और नया किराया

    ट्रेन रूट वर्तमान किराया नया किराया
      स्लीपर थर्ड एसी स्लीपर थर्ड एसी
    दिल्ली से पटना ₹510 ₹1350 ₹519.8 ₹1369.6
    दिल्ली से प्रयागराज ₹390 ₹1020 ₹396.35 ₹1032.7
    दिल्ली से लखनऊ ₹325 ₹835 ₹330.96 ₹846.92
    दिल्ली से मुंबई ₹620 ₹1630 ₹633.31 ₹1656



    Pan Card के लिए आधार कार्ड होगा अनिवार्य

    1 जुलाई से पैन कार्ड में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य हो जाएगा। वहीं अगर आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो 31 दिसंबर 2025 तक आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। 

    मीडिया रिपोर्ट की माने तो विभाग ने ये पाया कि एक ही व्यक्ति के कई पैन कार्ड है या दूसरे व्यक्ति के नाम पर पैन कार्ड बनाकर टैक्स पेमेंट करते वक्त सरकार को घूमराह किया जा रहा है।

    ICICI ATM से कैश निकालना होगा महंगा

    अगर आप कैश निकालने के लिए ICICI एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको ये महंगा पड़ सकता है। 1 जुलाई से ICICI ATM से कैश अगर लिमिट से ज्यादा निकाला जाए, तो आपको 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा। इस एटीएम में आपको 5 ट्रांजैक्शन मुफ्त मिलेंगे, जिसका मतलब है कि इसमें कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि मेट्रो शहरों में ये लिमिट 3 ट्रांजैक्शन की है।

    HDFC क्रेडिट कार्ड पड़ेगा महंगा

    अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब इसका इस्तेमाल महंगा पड़ने वाला है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट अगर थर्ड पार्टी ऐप जैसे पेटीएम, फोन पे इत्यादि से किया, तो 1 फीसदी चार्ज देना होगा। 

    इसके साथ ही यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर आपको एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। 

    LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

    हर महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी कंपनी एलपीजी सिलेंडर के दामों को रिवाइज करती है। इनमें घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर शामिल होते हैं।