सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Rules December 2025: आधार कार्ड से लेकर LPG सिलेंडर की कीमत तक बदल जाएगा सब, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 09:12 AM (IST)

    1 दिसंबर 2025 से देशभर में कई बड़े बदलाव (New Rules 1 December 2025) होने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी पर होगा। इसलिए इनके बारे में आपका जानना जरूरी है। इन बदलावों में घरेलू सिलेंडर की कीमत से लेकर आधार कार्ड तक कई चीजें शामिल हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अगले महीने यानी दिसंबर से देशभर में कई बड़े बदलाव (New Rules 1 December 2025) होने वाले हैं। इनमें घरेलू सिलेंडर की कीमत से लेकर आधार कार्ड तक कई चीजें शामिल हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी पर होने वाला है। इसलिए इनके बारे में आपका जानना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इन बदलावों के बारे में एक-एक करके बात करते हैं। 

    New Rules 1 December 2025: क्या-क्या बदलेगा?

    1. आधार कार्ड में बदलाव

    आधार कार्ड नियंत्रित करने वाली संस्था UIDAI (Unique Identification Authority of India) आधार कार्ड में बड़ा बदलाव करने जा रही है। 1 दिसंबर 2025 से आधार कार्ड की लुक बदलने वाली है। मौजूदा समय में आधार कार्ड में आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसी डिटेल्स देखने मिलती है। 

    लेकिन अब जल्द इसकी लुक बदली हुई दिखाई देखी। अब आधार कार्ड में आपको QR कोड के साथ फोटोग्राफ ही देखने को मिलेगी। UIDAI ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है। इस QR कोड को न्यू आधार ऐप से स्कैन किया जाएगा। फिर फेस रिकॉनाइजेशन (Face Recognition) के जरिए वेरिफिकेशन होगी। 

    2. न्यू लेबर कोड

    देश में नया लेबर कोड लागू हो चुका है। इनमें द कोड ऑन वेजेस 2019, द कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी 2020, द ऑक्यूपेश्नल सेफ्टी हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड 2020 और द इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड 2020 शामिल हैं। इसके तहत कर्मचारियों के हित में फैसले लिए गए जैसे CTC सटकचर में बदलाव- 50 फीसदी बेसिक सैलरी हो, पीएफ और ग्रेच्युटी में बदलाव- एक साल में ही ग्रेच्युटी मिले इत्यादि।

     कोड ऑफ वेजेस (Code on Wages) में कहा गया है कि बेसिक पे कुल सैलरी का कम से कम 50% होना चाहिए। यह नियम आंशिक रूप से लागू है। अभी यह पीएफ और ग्रेच्युटी की कैलकुलेशन में इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन सरकार की विस्तृत गाइडलाइन्स आने के बाद इसे पूरी तरह लागू माना जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इसका पूरा ढांचा नोटिफाई होगा। 

    उम्मीद है कि सैलरी में ये बदलाव दिसंबर तक देखने को मिले। हालांकि इसे लेकर को पुष्टि नहीं हुई है। 

    3. LPG सिलेंडर की कीमत बदलना

    हर महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है। गैस एजेंसी ये तय करती है कि उन्हें इस महीने सिलेंडर के दाम बढ़ाने है या कम करने है। इन बदलावों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ता है। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें