Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO Watch: आज खुलेंगे ये तीन नए IPO, कितना हो सकता है लाभ, निवेश करें या नहीं?

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:21 AM (IST)

    IPO Watch आज 27 मई मंगलवार को तीन नए आईपीओ (IPO Today) का सब्सक्रिप्शन शुरू होने जा रहा है। इनमें से एक Mainboard और बाकी दो एसएमई कैटेगरी के हैं। एसएमई कैटेगरी के दोनों आईपीओ एनएसई पर लिस्ट होंगे। इन सभी में आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निवेश कर सकते हैं। आइए इनका GMP और प्राइस बैंड से लेकर सब कुछ जानते हैं।

    Hero Image
    आज खुलेंगे तीन नए IPO जानें निवेश करना सही है या नहीं!

    नई दिल्ली। आज सुबह 10 बजे से तीन नए आईपीओ (IPO Watch) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इसमें से Prostarm Info System का आईपीओ मेनबोर्ड कैटेगरी में है, जबकि Nikita papers और Blue Water Logistics का आईपीओ एसएमई कैटेगरी में शामिल है। दोनों एसएमई आईपीओ एनएसई पर लिस्ट होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए सबसे पहले Prostarm Info System के आईपीओ के बारे में जानते हैं। 

    Prostarm Info System IPO

    Prostarm Info System मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ है। जिसका मतलब है कि ये बीएसई और एनएसई दोनों ही जगह लिस्ट होगा। इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये तक है। इसका लॉट साइज 142 शेयर्स का है।

    इसका अर्थ हुआ कि निवेशकों ये आईपीओ लेने के लिए 14,910 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

    सुबह 9.08 बजे Prostarm Info System का अनुमानित जीएमपी 25 रुपये दर्ज किया है। इसका मतलब है कि ये 130 रुपये लिस्ट हो सकता है।

    Nikita papers IPO

    Nikita papers IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये से लेकर 104 रुपये तक है। इसका लॉट साइज 1200 शेयर्स का है। इसमें 1,24,800 रुपये न्यूनतम निवेश करने होंगे। ये एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है। 

    Blue Water Logistics IPO

    Blue Water Logistics IPO भी एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है। इसका प्राइस बैंड 132 रुपये से लेकर 135 रुपये रखा गया है। वहीं लॉट साइज 1000 शेयर्स का है। इसमें न्यूनतम 135,000 रुपये निवेश करने होंगे।

    निवेश करें या नहीं?

    एसएमई के अंतर्गत आने वाले आईपीओ में हमेशा न्यूनतम निवेश 1 लाख से ज्यादा रखी जाती है। क्योंकि ये आईपीओ ज्यादा जोखिम वाले होते हैं। वही मेनबोर्ड कैटेगरी के आईपीओ में न्यूनतम निवेश 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता। 

    अगर आप जोखिम उठा सकते हैं, तो अनुमानित जीएमपी देख एक अच्छे एसएमई में निवेश कर सकते हैं। वहीं अगर कम जोखिम चाहते हैं। इसके साथ ही अच्छी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं। तो मेनबोर्ड आईपीओ बेहतर रहेगा। आईपीओ या शेयर में निवेश एक्सपर्ट्स की राय लेकर ही करें। 

    डिस्क्लेमर: यह समाचार सिर्फ सूचना के लिए है और किसी भी प्रकार से वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर खरीदने ये पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।