IPO News: कल खुलेगा Belrise और Dar Credit का IPO, किसमें होगा मुनाफा; कहां करें निवेश?
IPO News Belrise Industries और Dar Credit and Capital कल यानी 21 मई को अपना आईपीओ लाने वाली है। निवेशक कल 21 मई सुबह 10 बजे से इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीद पाएंगे। Belrise Industries Mainboard कैटेगरी में आता है। वही Dar Credit को एसएमई कैटेगरी में रखा गया है। आइए जानते हैं कि इन दोनों में से निवेशकों को ज्यादा मुनाफा कहा होगा?

नई दिल्ली। आज यानी 20 मई को Borana Weaves के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है। अब कल दो नए आईपीओ आने वाले हैं। शेयर बाजार में आप सिर्फ शेयर्स खरीदकर नहीं, बल्कि प्राइमरी मार्केट में आईपीओ की खरीदारी कर भी मोटा पैसा कमा सकते हैं।
कल Belrise Industries और Dar Credit and Capital अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। सबसे पहले Belrise Industries के आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।
Belrise Industries IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी
Belrise Industries के आईपीओ का पब्लिक ऑफर 21 मई को खुलकर 23 मई को बंद होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड (Belrise IPO price band) 85 से 90 रुपये रखा है।
लॉट साइज- निवेशकों को ये आईपीओ खरीदने के लिए कम से कम 14,940 रुपये देने होंगे। इसका लॉट साइज 166 इक्विटी शेयर्स (Belrise IPO Lot Size) का रखा गया है। जिसका मतलब हुआ कि आईपीओ लेने के लिए 166 शेयर्स खरीदने होंगे। कोई भी निवेशक इसमें 2 लाख रुपये से ज्यादा निवेश नहीं कर सकता।
कंपनी आईपीओ से जुड़े पैसों का क्या करेगी?
इस आईपीओ से कंपनी का 2150 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार आईपीओ से जुटाई गई रकम से 1618 करोड़ रुपये वह कर्ज लौटाने में इस्तेमाल करेगी। दिसंबर 2024 में कंपनी पर 2600 करोड़ रुपये का कर्ज था।
Dar Credit and Capital आईपीओ से जुड़ी बेसिक डिटेल
Dar Credit and Capital आईपीओ एसएमई कैटेगरी का है। इसलिए इसमें ध्यान से ही निवेश करें। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड (Dar Credit and Capital Price Band) 57 रुपये से 60 रुपये तक तय किया गया है। वही इसका लॉट साइज (Dar Credit and Capital IPO Lot Size) 2000 इक्विटी शेयर्स का रखा गया है। जिसका अर्थ हुआ कि निवेशकों को इसे खरीदने के लिए 1,20,000 रुपये निवेश करने होंगे। एसएमई कैटेगरी के आईपीओ में न्यूनतम निवेश हमेशा ही 1 लाख रुपये से ज्यादा होता है।
किसमें मिलेगा ज्यादा लाभ?
Belrise Industries के आईपीओ का जीएमपी (IPO GMP) दोपहर 2.37 बजे 13 रुपये चल रहा है। वहीं इसमें निवेशकों को 14.44 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। इसके साथ ही Dar Credit का जीएमपी अभी 12 रुपये चल रहा है। इसमें निवेशकों को 20 फीसदी का लाभ मिल सकता है।
जीएमपी हमेशा बदलता रहता है। इससे जुड़ी अपेडट के लिए जागरण बिजनेस को पढ़ते रहें।
कितना हो सकता है लिस्ट प्राइस?
जीएमपी और इश्यू प्राइस को जोड़कर ही लिस्ट प्राइस निकाला जाता है। दोपहर 2.40 बजे जीएमपी के हिसाब से Belrise का लिस्ट प्राइस 103 रुपये हो सकता है। इसके साथ ही Dar Credit का लिस्ट प्राइस 72 रुपये हो सकता है। लिस्ट प्राइस का मतलब कंपनी के शेयर्स शेयर बाजार में कितने रुपये के हिसाब से प्रवेश कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।