Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क होगा आपके हिसाब से, Card Network को Port करने की सुविधा हुई शुरू

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 11:00 AM (IST)

    New Debit Credit Card Rules आप अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के नेटवर्क को पोर्ट कर सकते हैं। यह पोर्ट ठीक उसी तरह होगा जिस तरह आप अपने सिम को पोर्ट करते हैं। यह सुविधा 1 अक्टूबर 2023 यानी आज से शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि आप इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं? (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    आज से क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क होगा आपके हिसाब से

    बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कार्ड नेटवर्क को पोर्ट सर्विस शुरू कर दी है। अब ग्राहक अपने पसंद का कार्ड नेटवर्क सेलेक्ट कर सकते हैं। यह नियम ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इस सुविधा के बाद ग्राहक खुद ही कार्ड नेटवर्क सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर किसी ग्राहक के पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो वह बैंक जाकर अपने कार्ड का नेटवर्क बदल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- Credit Card Portability: क्या हकीकत बन पाएगा RBI का यह प्लान, ग्राहकों को एक साथ मिलेंगे ढेरों फायदे

    कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी क्या है?

    आपके पास जो भी क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड है उस पर कार्ड का नेटवर्क लिखा होता है। यह कार्ड नेटवर्क ट्रांजेक्शन करने में मदद करता है। बैंकों का इन कार्ड नेटवर्क के साथ टाई-अप होता है। आपके कार्ड पर वीजा (Visa), मास्टरकार्ड (MasterCard), रुपे (RuPay), अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) और डायनर क्लब (Diner’s Club) में से जो लिखा है वह आपके कार्ड का नेटवर्क है। अब अगर आपको वीजा का सर्विस पसंद नहीं है तो आप आसानी से  मास्टर कार्ड में पोर्ट कर सकते हैं।

    आरबीआई ने क्यों शुरू की सर्विस

    केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों को पसंद का नेटवर्क सेलेक्ट करने के लिए यह सुविधा दी है। इसमें ग्राहक अपने पसंद का नेटवर्क चुन सकते हैं। इसकी वजह है कि कई ग्राहक को वीजा की सुविधा अच्छी नहीं लगती है तो कई ग्राहक मास्टर कार्ड की सर्विस पसंद नहीं करते हैं। इस सुविधा के बाद ग्राहक अपने पसंद का नेटवर्क सेलेक्ट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - Credit Card Portability: फोन नंबर की तरह बदल पाएंगे क्रेडिट और डेबिट कार्ड नेटवर्क, 1 अक्टूबर से मिलेगी सुविधा

    आपको बता दें कि हर कार्ड नेटवर्क ग्राहक को कई तरह की सुविधा देते हैं। उदाहरण के तौर पर कई कार्ड पर आपको एयरपोर्ट लाउंज का लाभ मिलता है। ऐसे में इस सर्विस से ग्राहक अपनी सुविधानुसार कार्ड नेटवर्क सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक को भी डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड जारी करते समय कार्ड नेटवर्क के बारे में पूछना होगा।

    कैसे कर सकते हैं कार्ड नेटवर्क को पोर्ट

    कोई भी ग्राहक जब कोई नया कार्ड लेता है उस वक्त अपने पसंद का कार्ड नेटवर्क सेलेक्ट कर सकता है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो कार्ड तो रिन्यू करवाते समय वह अपने कार्ड नेटवर्क को बदल सकता है। अगर आप भी अपने कार्ड नेटवर्क को बदलने का सोच रहे हैं तो आप एक बार अपने कार्ड का एक्सपायरी डेट चेक कर लें।