Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बैंक और डॉकघर में आज से मिलेंगे नए नोट, आरबीआई ने जारी की 2000 के नए नोट की विशेषताएं

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 10:07 AM (IST)

    500 और 2000 रुपए के नए नोट गुरुवार से बैंक और डाकघरों में मिलना शुरु हो जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी।

    नई दिल्ली: 500 और 2000 रुपए के नए नोट गुरुवार से बैंक और डाकघरों में मिलना शुरु हो जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नए नोटों की विशेषताएं जारी की हैं। इन विशेषताओं में उस नैनो चिप की बात का जिक्र नहीं है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को ही नरेंद्र मोदी ने देश के नाम एक संबोधन में 500 और 1000 के नोट को बैन कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2000 रुपए के नए बैंकनोटों के दोनों संख्या पटलों में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा। वहीं नोट के पिछले हिस्से में छपाई का साल अंकित होगा। नोट में एक तरफ मंगलयान का चित्र एवं स्वच्छ भारत मिशन का लोगो होगा। बैंकनोट का मूल रंग मैजेंटा रखा गया है।

    ऐसा होगा नोट का आगे का हिस्सा:

    • मूल्यवर्ग ‘2000’ सहित लेटेंट प्रतिमा।
    • देवनागरी लिपि में ‘2000’ अंक का मुद्रण।
    • मध्य भाग में महात्मा गांधी की प्रतिमा।
    • बैंकनोट के बाईं तरफ पर माइक्रो लेटर ‘आरबीआई’ व ‘2000’।
    • बैंकनोट को तिरछा कर देने सुरक्षा धागा हरे से नीले रंग में बदल जाएगा ।
    • बाईं तरफ गारंटी, गवर्नर के हस्ताक्षर व वचन और भारतीय रिज़र्व बैंक का चिह्न।
    • दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ का चिन्ह, महात्मा गांधी की प्रतिमा व इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटर-मार्क।

    ऐसा होगा पिछला हिस्सा:

    • बाईं तरफ पर बैंकनोट की छपाई का वर्ष
    • मंगल-यान का चित्र
    • स्वच्छ भारत मिशन का लोगो
    • देवनागरी लिपि में मूल्यवर्ग संख्या ‘2000’