Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nestle India ने जारी किया अपना Interim Dividend, 27 रुपये का मिल रहा लाभांश

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 05:28 PM (IST)

    Nestle Interim Dividend 2023 नेस्ले इंडिया ने अंतरिम लाभांश की घोषणा कर दी है। शेयर पूंजी पर 2023 के लिए 27 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया गया है। वहीं शेयर बाजार में इस खबर का असर नहीं दिखा और इसके शेयर गिरावट साथ बंद हुए। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Nestle India released its Interim Dividend, See Full Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने अपने अंतरिम लाभांश (interim dividend) की घोषणा की है। जारी की गई पूरी शेयर पूंजी पर 2023 के लिए 27 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया गया है। 12 अप्रैल, 2023 को होने वाली AGM में अगर सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया तो 8 मई, 2023 को साल 2023 के लिए और साल 2022 के लिए अंतरिम लाभांश का भुगतान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल रहा 27 रुपये का अंतरिम लाभांश

    कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा गया कि कंपनी के 9,64,15,716 इक्विटी शेयर पर 10 रुपये के नाममात्र मूल्य के साथ जारी सब्सक्राइब्ड और पेड-अप शेयर पूंजी पर वर्ष 2023 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 27 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की मंजूरी दी गई है।

    इससे पहले के लाभांश

    इससे पहले 31 अक्टूबर 2022 को नेस्ले इंडिया ने 120 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश जारी किया था। वहीं, 21 अप्रैल 2022 को 65 रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया गया था।

    अप्रैल में जारी होंगे तिमाही नतीजे

    नेस्ले इंडिया 25 अप्रैल, 2023 को मार्च तिमाही के अपने नतीजे घोषित करने जा रही है। साथ ही, अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए कंपनी 21 अप्रैल, 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है।

    शेयरों में दिखी कमी

    बुधवार को शेयर बाजार के अंतिम कारोबार तक Nestle India के शेयरों में कमी देखने को मिली। अंतिम कारोबार में यह 1.09 फीसद या 214.60 अंक गिरकर 19,460 रुपये में बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसके शेयर अधिकतम 19,695 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।