मैगी बेचने वाली कंपनी ने बोनस शेयर देने के फैसले पर लगाई मुहर, खबर आते ही तेजी से भागे शेयर
मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया बोनस शेयर (Nestle India bonus issue) जारी करेगी। 26 जून को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में यह फैसला लिया गया।
Nestle India निवेशकों को 1:1 के रेशियो में जारी करेगी बोनस शेयर
नई दिल्ली। Nestle India के बोर्ड ने गुरुवार, 26 जून को बोनस शेयर देने के फैसले पर मुहर लगाई। कंपनी के बोर्ड मीटिंग में 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी (Nestle bonus share issue) करने को मंजूरी दी गई। एक रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर कंपनी निवेशकों को 1 रुपये की फेस वैल्यू का एक इक्विटी बोनस शेयर जारी करेगी।
भारत में नेस्ले एफएमसीजी के कई प्रोडक्ट बनाती है। आपने इसकी मैगी जरूर खाई होगी।मैगी को लेकर नेस्ले कई बार लाइमलाइट में भी आ चुकी है। यह पहली बार है जब Nestle India ने बोनस जारी करेगी।
रिकॉर्ड डेट पर क्या है अपडेट
बोनस रिकॉर्ड तिथि के बारे में नेस्ले इंडिया ने कहा कि इसकी घोषणा समय आने पर की जाएगी। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कही, "इक्विटी शेयर प्राप्त करने के लिए कंपनी के सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।"
नेस्ले इंडिया ने बोनस शेयर के फैसले पर अंतिम मुहर लगाते हुए कहा कि बोनस इश्यू कंपनी की प्रतिधारित आय से ₹96.42 करोड़ तक की पूंजी जुटाकर बनाया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य शेयरधारकों को इनाम देना और स्टॉक में लिक्विडिटी को बढ़ाना है।
कंपनी के शेयरों में दिखा उछाल
नेस्ले इंडिया की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के फैसले पर मुहर लगाने के बाद शेयर बाजार में इसके स्टॉक्स में तेजी दिखी। कंपनी के शेयर 1 फीसदी तक भागे। NSE में नेस्ले इंडिया के शेयर 2404.40 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और यह 2443.60 रुपये तक गए। इस खबर को लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 2422.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।