सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCDEX Agridex पर शुरू करेगा वायदा अनुबंध, अगले सप्ताह से व्यापार के लिए होगा उपलब्ध

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2020 07:25 AM (IST)

    एग्रीडेक्स पर जिन 10 कृषि-वस्तुओं का कारोबार किया जाएगा उनमें सोयाबीन ग्वार सीड चना धनिया कपास बीज तेल केक ग्वार गम जीरा आरएम बीज और सोया तेल शामिल है ...और पढ़ें

    Hero Image
    NCDEX Agridex पर शुरू करेगा वायदा अनुबंध, अगले सप्ताह से व्यापार के लिए होगा उपलब्ध

    नई दिल्ली, पीटीआइ। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) ने बुधवार को कहा कि वह NCDEX एग्रीडेक्स पर वायदा अनुबंध शुरू करेगा, यह अगले सप्ताह से व्यापार के लिए उपलब्ध होगा। NCDEX ने एक बयान में कहा, एनसीडीईएक्स एग्रीडेक्स वायदा अनुबंध जून 2020, जुलाई 2020, सितंबर 2020 और दिसंबर 2020 में समाप्त हो रहा है। यह 26 मई से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्रीडेक्स पर जिन 10 कृषि-वस्तुओं का कारोबार किया जाएगा उनमें सोयाबीन, ग्वार सीड, चना, धनिया, कपास बीज तेल केक, ग्वार गम, जीरा, आरएम बीज और सोया तेल शामिल हैं।

    एनसीडीईएक्स के एमडी और सीईओ विजय कुमार ने कहा, 'कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख आधार है जिसका रोजगार और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। हमने हमेशा भारतीय कृषि मूल्य श्रृंखला के लिए जोखिम प्रबंधन उपकरण देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'

    उन्होंने कहा कि ये अनुबंध निवेशकों को एक समग्र स्तर पर व्यापार और जोखिम प्रबंधन के लिए एक और उपकरण प्रदान करेंगे। एग्रीडेक्स फ्यूचर्स की शुरूआत उसी दिशा में एक और कदम है। 

    एग्रीडेक्स एक रिटर्न-आधारित इंडेक्स है जिसमें कमोडिटी और सेक्टर-वार फ्लोर और कैप के साथ एनसीडीईएक्स पर ट्रेड किए गए 10 लिक्विड कमोडिटीज हैं। अन्य परिसंपत्ति वर्गों और सूचकांकों के साथ इसका बहुत कम संबंध है। एनसीडीईएक्स ने कहा कि विविधीकरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित वस्तुओं का कोई समूह सूचकांक में कुल भार का 40 प्रतिशत से अधिक नहीं बना सकता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें