NCCF ने चार दिनों बफर स्टॉक के लिए किसानों से 2,826 टन प्याज खरीदा, आने वाले दिनों में बढ़ेगी खरीदारी
Onion Price सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए निर्यात शुल्क 40 फीसदी बढ़ा दिया है। इसी के साथ सरकार ने इस साल प्याज का बफर स्टॉक 5 लाख टन कर दिया है। ऐसे में देश की दो सरकारी समतियों ने किसानों से सीधे 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर 1 लाख टन प्याज खरीद लिया है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले चार दिनों में किसानों से सीधे 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 2,826 टन प्याज खरीदा है। सबसे ज्यादा प्याज महाराष्ट्र खरीदा गया है। सरकार ने उच्च बफर स्टॉक के लिए प्याज की खरीद फिर से शुरू कर दी है। इस साल सरकार ने प्याज के बफर स्टॉक का लक्ष्य 3 लाख टन से बढ़ाकर 5 लाख टन कर दिया है।
घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के लिए निर्यात पर अंकुश लगाने के बीच घबराहट में बिक्री से बचने के लिए दो सहकारी समितियों, एनसीसीएफ (NCCF) और एनएएफईडी (NAFED) को किसानों से सीधे 2,410 रुपये प्रति क्विंटल पर 1 लाख टन खरीदने का आदेश दिया गया है।
प्याज की बढ़ती खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए दोनों सहकारी समितियां थोक और खुदरा दोनों बाजारों में सरकार के प्याज के बफर स्टॉक का निपटान कर रही हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में दिल्ली और अन्य शहरों में गुणवत्ता के आधार पर प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम है।
एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा
पीटीआई से बात करते हुए एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा कि सहकारी ने 22 अगस्त को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश दोनों में किसानों से सीधे प्याज खरीदना शुरू किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में लगभग 12-13 खरीद केंद्र खोले गए हैं और मांग के आधार पर और भी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसके आगे उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में लगभग 2,826 टन प्याज खरीदा गया है। हम महाराष्ट्र से 1 लाख टन प्याज खरीद सकते हैं। एनसीसीएफ इस से ज्यादा भी प्याज खरीद सकता है।
आपको बता दें कि एनसीसीएफ किसानों से सीधे 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर प्याज खरीद रहा है। इसके अलावा मौजूदा थोक दर 1900-2000 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा है।
जोसेफ चंद्रा ने कहा कि घरेलू उपलब्धता को बढ़ावा देने और बढ़ती खुदरा कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए एनसीसीएफ 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बफर प्याज स्टॉक भी बेच रहा है। जिस राज्य में कीमतें बढ़ रही हैं वहां एनसीसीएफ प्याज बेच रही है। थोक बाजारों में 6,450 टन प्याज बेचा जा चुका है। सरकार मंदी की दरों के हिसाब से ही प्याज बेच रही है।
एनसीसीएफ कहां प्याज बेच रही है
एनसीसीएफ ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्याज बेचा है। इसमें दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
जोसेफ चंद्रा ने कहा कि हम अधिक पारदर्शिता लाने के लिए भौतिक और ई-नीलामी दोनों तरीकों से प्याज के बफर स्टॉक की खुदरा बिक्री कर रहे हैं। प्याज की पहली ई-नीलामी 25 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में की गई थी और उसमें 36 टन प्याज बेचा गया।
आने वाले दिनों में पंजाब के दो शहरों में ई-नीलामी के जरिये प्याज बेचा जाएगा। सहकारी समिति एनसीडीएफआई और भीम (BHIM) पोर्टल के माध्यम से प्याज की थोक बिक्री करने की भी कोशिश कर रही है।
खुदरा मोर्चे पर एनसीसीएफ ने कहा कि उसने पहले ही दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में सीमित पैमाने पर प्याज बेचना शुरू कर दिया है। आने वाले सप्ताह में प्याज की बिक्री को बढ़ाया जाएगा। प्याज बिना किसी प्रतिबंध के 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।