NBCC (India) Dividend 2024: मोटी कमाई का आखिरी मौका! हर शेयर पर मिलेंगे इतने रुपये
NBCC (India) Dividend 2024 अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सरकारी कंपनी NBCC (India) Ltd के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर है उनके अकाउंट में डिविडेंड की राशि आएगी। आइए जानते हैं कि कंपनी निवेशकों को कितने रुपये का डिविडेंड दे रही है।
बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। आज सितंबर महीने के पहले कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन है। आज शेयर बाजार के निवेशकों के कमाई का आखिरी मौका है। दरअसल, आज कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सरकारी कंपनी NBCC (India) Ltd के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
एनबीसीसी इंडिया के शेयर के भाव की बात करें को गुरुवार के सत्र में कंपनी के शेयर निफ्टी पर 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।
कितने मिल रहा है डिविडेंड
NBCC (India) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि वह 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 63 फीसदी का फाइनल डिविडेंड दे रही है। यह डिविडेंड की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है यानी कंपनी 0.63 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
रिकॉर्ड-डेट के लिए कंपनी ने 6 सितंबर 2024 (शुक्रवार) यानी आज की तारीख निर्धारित की है। अब सवाल है कि डिविडेंड का लाभ किन निवेशकों को मिलेगा? इसका जवाब है आज जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में एनबीसीसी के स्टॉक होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
कंपनी निवेशकों को रिवॉर्ड के तौर पर डिविडेंड देती है। डिविडेंड कैश, शेयर या फिर अन्य रूप में भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: सभी शहरों के लिए अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें ताजा कीमत
कब-कब दिया है डिविडेंड (NBCC India Dividend History)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मौजूद जानकारी के अनुसार कंपनी ने अभी तक 4 बार डिविडेंड दे दिया है।
वर्ष | डिविडेंड (रुपये में) |
2020 | 0.135 |
2021 | 0.47 |
2022 | 0.50 |
2023 | 0.54 |
NBCC शेयर परफॉर्मेंस (NBCC (India) Share Performance)
पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1.50 फीसदी या 2.78 रुपये गिरकर 181.99 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 1 हफ्ते में कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिर गए। हालांकि, बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर में 37 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 1 साल की बात करें तो एनबीसीसी के शेयर 205 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: RIL Bonus Share: मुकेश अंबानी का शेयरहोल्डर्स को तोहफा, एक पर एक शेयर मुफ्त देगी रिलायंस