Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब 81 फीसद प्रीमियम के साथ लिस्टेड

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 12:14 PM (IST)

    नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 175.46 गुना अभिदान मिला था। जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला की ओर से समर्थित नजारा टेक्नोलॉजीज को वर्ल्ड कप क्रिकेट पर गेम छोटा भीम और मोटू-पतलू कार्टून श्रृंखला के लिए जाना जाता है।

    Hero Image
    Nazara Technologies shares list at nearly 81 percent premium

    नई दिल्ली, पीटीआइ। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को 1,101 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले करीब 81 फीसद प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 79.01 फीसद की बढ़त के साथ 1,971 रुपये पर लिस्टेड हुए। बाद में शेयर 84 फीसद बढ़कर 2,026.90 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 80.74 फीसद की छलांग के साथ 1,990 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 175.46 गुना अभिदान मिला था। जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला की ओर से समर्थित नजारा टेक्नोलॉजीज को वर्ल्ड कप क्रिकेट पर गेम, छोटा भीम और मोटू-पतलू कार्टून श्रृंखला के लिए जाना जाता है। इससे पहले MTAR टेक्नोलॉजी का इश्यू 200.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने इससे पहले सेबी के पास 2018 में डॉक्यूमेंट जमा कराया था। 31 मार्च 2018 को कंपनी का रेवेन्यू 181 करोड़ रुपए था। 2019 मार्च में यह 186 करोड़ रुपए जबकि 2020 में यह 262 करोड़ रुपए रहा।

    एशियाई बाजारों के सकारात्मक रूख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई।

    नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 583 करोड़ रुपये का है। बता दें कि गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का कारोबार दुनिया के 60 देशों में फैला हुआ है। इनमें भारत सहित मध्य-पूर्व, दक्षिणी पूर्वी एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के देश शामिल हैं। कंपनी के औसत मंथली यूजर्स की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। 

    कंपनी का 40 फीसद राजस्व भारत से, 40 से 41 फीसदी राजस्व उत्तरी अमेरिका से और शेष राजस्व अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य-पूर्व और पश्चिम एशिया से आता है।

    इस गेमिंग कंपनी के मुख्य गेम्स में मोटू-पतलू, छोटा भीम, कैरम क्लैश, ऑगी एंड कॉकरोचेस, वर्ल्ड टेबल टेनिक चैम्पियनशिप और वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप आदि शामिल हैं।