Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेचुरल गैस की कीमतों में दो साल बाद कटौती, जानिए कितनी सस्ती हो जाएगी CNG और PNG?

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 06:03 PM (IST)

    समरी लंबे समय से CNG और PNG के लिए ऊंची कीमत चुका रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। इन दोनों ही गैस की कीमतों में जल्द ही कमी (CNG PNG price cut) आने वाली है। सरकार ने सीएनजी और पीएनजी के निर्माण में लगने वाली नेचुरल गैस की कीमतों में दो साल बाद कमी की है।

    Hero Image
    सरकार ने दो साल बाद नेचुरल गैस की कीमत में कमी की है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अगर आप सीएनजी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं या आपके घर में पीएनजी का कनेक्शन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। इन दोनों गैसों की कीमतों में बहुत जल्दी कमी आने वाली है। दरअसल, सरकार ने दो साल बाद नेचुरल गैस की कीमत में कमी की है। इसी गैस से सीएनजी और पीएनजी बनाई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ओएनजीसी को नीलामी के बिना आवंटित क्षेत्रों से नेचुरल गैस की कीमत 6.75 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से घटाकर 6.41 डॉलर कर दी गई है। यह कमी अप्रैल 2023 में सरकार द्वारा ऐसी गैस की कीमत तय करने के लिए एक नए फॉर्मूले को लागू करने के बाद पहली बार हुई है।

    कितनी कम हो सकती है पीएनजी और सीएनजी की कीमत?

    विशेषज्ञों के मुताबिक, नेचुरल गैस की कीमतों में 5 फीसदी की कमी हुई है। लेकिन गैस वितरक कंपनियां शायद ही पूरी कमी को उपभोक्ताओं को पास ऑन करें, क्योंकि वह पहले से ही इनपुट लागत में वृद्धि से उत्पन्न दबावों से जूझ रही हैं। हालांकि, फिर भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 3 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल सकती है। यानी सीएनजी की कीमतों में 2 से 3 रुपए गिरावट की उम्मीद है।

    नेचुरल गैस के दाम में कमी से इससे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और अदाणी-टोटल गैस लिमिटेड जैसी कंपनियों को भी राहत मिलेगी।

    बता दें, अप्रैल 2023 में केंद्र सरका ने एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किया था, जिसमें विरासत क्षेत्रों से निकलने वाली गैस की कीमत मासिक आधार पर कच्चे तेल के मासिक औसत आयात मूल्य के 10 प्रतिशत पर तय करने की सिफारिश की गई थी। इसमें न्यूनतम 4 डॉलर और अधिकतम 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की कैप रखी गई थी।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आई है। मई में भारतीय क्रूड ऑयल की कीमत औसतन 64 डॉलर के आसपास रही। इस बेंचमार्क का उपयोग करते हुए नेचुरल गैस की कीमत 6.41 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू आई।