Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Natco Pharma Shares: कमजोर नतीजों के बाद नैटको फार्मा के शेयर धड़ाम, निवेशकों में स्टॉक बेचने की होड़

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 12:58 PM (IST)

    नैटको फार्मा के शेयरों में पिछले काफी समय से लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसने पिछले 6 महीने में करीब 33 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि बीते एक साल में निवेशकों ने इससे 15 फीसदी का मुनाफा कमाया है। इसका मार्केट कैप घटकर 17.7 हजार करोड़ रुपये आ गया है। इसका एक साल का हाई लेवल 1639.00 रुपये है। वहीं एक साल का लो-लेवल 829.60 रुपये है।

    Hero Image
    नैटको फार्मा हैदराबाद हेडक्वॉर्टर वाली मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नैटको फार्मा लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 20 फीसदी की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 37.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की। बीएसई पर शेयर 19.86 फीसदी गिरकर 975 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 19.99 फीसदी गिरकर 975.05 रुपये पर आ गया। इससे माना जा रहा है कि फार्मा कंपनियों के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैटको फार्मा लिमिटेड ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी करते हुए बताया कि दिसंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 37.75 फीसदी की गिरावट आई और यह 132.4 करोड़ रुपये रहा। इसकी वजह फॉर्मूलेशन एक्सपोर्ट में गिरावट रही। नैटको फार्मा ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 212.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

    समीक्षाधीन तिमाही में ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 474.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 758.6 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में फॉर्मूलेशन निर्यात पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 605.6 करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 285.8 करोड़ रुपये रहा। नैटको फार्मा ने कहा कि घरेलू बाजार में फॉर्मूलेशन की बिक्री 96.1 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 99.4 करोड़ रुपये थी।

    नैटको फार्मा के शेयरों का हाल

    नैटको फार्मा के शेयरों में पिछले काफी समय से लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसने पिछले 6 महीने में करीब 33 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते एक साल में निवेशकों ने इससे 15 फीसदी का मुनाफा कमाया है। इसका मार्केट कैप घटकर 17.7 हजार करोड़ रुपये आ गया है। इसका एक साल का हाई लेवल 1,639.00 रुपये है। वहीं, एक साल का लो-लेवल 829.60 रुपये है।

    कंपनी ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि नैटको फार्मा के डायरेक्टर और एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल ऑपरेशंस) डॉ. नवन गणपति भट ने रिजाइन दे दिया है। यह इस्तीफा 12 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा। भट ने कंपनी के बाहर नए अवसर तलाशने के लिए इस्तीफा दिया है।

    क्या करती है नैटको फार्मा

    नैटको फार्मा हैदराबाद हेडक्वॉर्टर वाली मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी है। कंपनी तैयार खुराक फॉर्मूलेशन, एक्टिव फार्मास्युटिकल सामग्री और एग्रो केमिकल प्रोडक्ट बनाती है। यह ब्रांडेड ऑन्कोलॉजी दवाओं, कार्डियोलॉजी, डायबिटीज और अन्य फार्मा विशेष दवाओं की प्रमुख उत्पादक है।

    यह भी पढ़ें: बजट 2025 में मिली छूट के बाद कितना बचेगा टैक्स, बताएगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया कैलकुलेटर

     

    comedy show banner
    comedy show banner