Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Narayana Murthy की इन्फोसिस का कर्मचारियों को तोहफा, नवंबर में सैलरी के साथ मिलेगा 85 फीसदी बोनस

    इन्फोसिस का सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन रहा जिसके चलते यह बोनस दिया जा रहा है। इन्फोसिस ने अपने प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले बेहतर बोनस दिया है। यहां तक उसने अपने भी पिछले बोनस को बेहतर किया है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फोसिस ने कर्मचारियों को 80 फीसदी बोनस दिया था। वहीं चौथी तिमाही में यह 60 फीसदी था।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Wed, 27 Nov 2024 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    कंपनी ने पात्र कर्मचारियों को ईमेल के माध्यम से बोनस डिटेल पहले ही बता दी है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी फर्म इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति पिछले दिनों वर्क कल्चर से जुड़े बयान को लेकर काफी चर्चा में थे। उनका कहना था कि कर्मचारियों को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर नारायण मूर्ति की काफी आलोचना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई यूजर्स का कहना था कि इन्फोसिस अभी भी फ्रेशर्स को 3.5 लाख रुपये का सालाना पैकेज देता था, जो पिछले 10 साल चला आ रहा है और नारायण मूर्ति कर्मचारियों से काम मशीनों की तरह लेना चाहते हैं।

    अब नारायण मूर्ति की इन्फोसिस ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, उसने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए पात्र कर्मचारियों को 85 फीसदी परफॉर्मेंस बोनस देने का एलान किया है। यह बोनस नवंबर की सैलरी के साथ मिलेगा, जो कर्मचारियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के हिसाब से अलग-अलग होगा।

    मिड-जूनियर लेवल के कर्मचारियों पर फोकस

    इन्फोसिस का परफॉर्मेंस बोनस मुख्य रूप से मिड और जूनियर लेवल के एंप्लॉयीज को टारगेट करता है। खासकर, जो लोग डिलीवरी और सेल्स रोल में थे। ये कर्मचारी इन्फोसिस के वर्क फोर्स का अहम हिस्सा हैं, जिनकी संख्या फिलहाल 3.15 लाख है। कंपनी ने पात्र कर्मचारियों को ईमेल के माध्यम से बोनस डिटेल पहले ही बता दी है।

    इन्फोसिस ने मेल में क्या कहा

    इन्फोसिस ने मेल में कर्मचारियों के लगन की तारीफ करते हुए कहा, "दूसरी तिमाही में हमने दमदार ग्रोथ के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इससे हमारे मार्केट लीडरशिप को मजबूती मिली। यह सफलता आपके अटूट समर्पण के साथ हमारे मार्जिन परफॉर्मेंस पर हमारे फोकस को दर्शाती है। यह क्लाउड और जेनरेटिव एआई में हमारी इंडस्ट्री-लीडिंग एक्सपर्टाइज का सबूत भी है।"

    कंपनी के तिमाही में दमदार प्रदर्शन

    इन्फोसिस का सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन रहा, जिसके चलते यह बोनस दिया गया है। कंपनी के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 4.7 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो 6,506 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, रेवेन्यू 5.1 फीसदी बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गया। ये परिणाम वित्तीय सेवाओं और कई हाई-वैल्यू कॉन्ट्रैक्ट में मजबूत मांग के कारण आए। इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 25 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ पूर्वानुमान को भी 3.75% से 4.5% की सीमा तक बढ़ा दिया।

    प्रतिस्पर्धियों से बेहतर रहा बोनस भुगतान

    इन्फोसिस ने अपने प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले बेहतर बोनस दिया है। यहां तक उसने अपने भी पिछले बोनस को बेहतर किया है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फोसिस ने कर्मचारियों को 80 फीसदी बोनस दिया था। वहीं, चौथी तिमाही में यह 60 फीसदी था। इन्फोसिस का 85 फीसदी का बोनस टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसे कुछ प्रतिस्पर्धियों के औसत बोनस भुगतान से काफी अधिक है, जो कथित तौर पर 50 फीसदी से 60 फीसदी तक बोनस देती हैं।

    यह भी पढ़ें : Adani Bribery Case पर नया अपडेट, देश के सबसे बड़े वकील ने बताई सच्चाई