Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: आईएएस की तैयारी के लिए पैसों की नो टेंशन, इस योजना में तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 06:00 PM (IST)

    Mukyamantri Abhyudaya Yojana Eligibility Documents मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ लेने के लिए आपको यूपी का स्थायी नागरिक होना जरूरी है। इसके साथ आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड और स्थाई आवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Mukyamatri Abhyudaya Scheme: Details and Key Information

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Mukhyamantri Abhyudaya Yojana अगर आप आईएएस, आईपीएस और आरएएस जैसी बड़ी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। उत्तर प्रदेश सरकार आईएएस के स्तर की प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Chief Minister Abhyudaya Yojana) शुरू की है। आइए जानते हैं ये योजना क्या है और कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईएएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीए और जेईई की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को निशुल्क कोचिंग मुहैया कराई जाती है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन कोचिंग की भी सुविधा छात्रों को दी जाती है। इसके लिए सरकार की ओर से जिला स्तर कोचिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं।

    कौन-कौन कर सकता है आवेदन

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभार्थी बनने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। इसमें राज्य के अर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: जरूरी दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
    • स्थाई आवास प्रमाण पत्र
    • स्नातक शिक्षा का सर्टिफिकेट
    • आय प्रमाण पत्र

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए कैसे करें आवेदन

    • आवेदन के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/ पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन पर विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर पाठ्यक्रम की पूरी सूची खुल जाएगी।
    • UPSC/UPPSC Prelims, UPSC/UPPSC Mains, UPSC/UPPSC Interview, NDA, CDS, JEE, NEET और Other Competitive Examinations(UPSSSC, TET, PO Etc)। इसमें से जिस भी पाठ्यक्रम की आप तैयारी करना चाहते हैं। उस पर रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें।
    • इसके एक फॉर्म आएगा, उसमें जरूरी जानकारियां जैसे नाम, ईमेल, फोन नंबर, क्वालीफिकेशन, एग्जाम का रोल नंबर, जिला और पता दर्ज करें।
    • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें-

    Bank FD कराने वालों को लिए खुशखबरी, इन बैंकों ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर, निवेशकों को इतना होगा फायदा

    Jack Ma की तरह चीन में गायब हुआ एक और अरबपति कारोबारी, कंपनी बोली - नहीं हो पा रहा संपर्क