सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukesh Ambani की सैलरी है 1.25 करोड़ रुपये/महीना, पत्नी Nita Ambani की है इतनी

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 03:24 PM (IST)

    Mukesh Ambani Salary सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष (2020-21) में अपनी प्रमुख फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mukesh Ambani की सैलरी है 1.25 करोड़ रुपये! पत्नी Nita Ambani की है इतनी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश और दुनिया के जाने माने उद्योगपति है. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन है। RIL लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रविवार को आए आकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 69,503.71 करोड़ रुपये उछलकर 17,17,265.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के आंकड़े हैं। क्या आपने कभी यह सोचा है कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की खुद सैलरी (Mukesh Ambani Salary) कितनी होगी, या उनकी पत्नी नीता अंबानी की सैलरी कितनी होगी? चलिए, जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2020-21 के दौरान नहीं ली सैलरी

    सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष (2020-21) में अपनी प्रमुख फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से कोई वेतन नहीं लिया। उन्होंने व्यापार और अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था। बीते वर्ष अपनी वार्षिक रिपोर्ट में रिलायंस ने खुद यह जानकारी दी थी. कंपनी की ओर से बताया गया था कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुकेश अंबानी का पारिश्रमिक "शून्य" था।

    2019-20 में 15 करोड़ रुपये/वर्ष सैलरी ली थी

    मुकेश अंबानी वित्तीय वर्ष 2019-20 में कंपनी से 15 करोड़ रुपये का वेतन प्राप्त किया था। वह वित्तीय वर्ष 2008-09 से ही 15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी लेते आ रहे हैं। तब से उन्होंने अपनी सैलरी नहीं बढ़ाई है. अगर इसे महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह करीब 1.25 करोड़ रुपये प्रति महीना सैलरी होती है। इसमें उनका वेतन, अनुलाभ, भत्ते और कमीशन, सब शामिल होते हैं। वहीं, उनकी पत्नी नीता अंबानी भी कंपनी से सैलरी लेती हैं।

    नीता अंबानी की सैलरी

    मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने आठ लाख रुपये सिटिंग फीस ली है। इतना ही नहीं, उन्हें 1.65 करोड़ रुपये बतौर कमीशन भी मिले।

    (इनपुट- पीटीआइ)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें