Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी देने जा रहे निवेशकों को सौगात, नए साल में ला रहे 40,000 करोड़ रुपये का विशाल आईपीओ

    देश सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं। अंबानी रिलायंस जियो को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आईपीओ लॉन्चिंग को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी का आईपीओ 35000 से 40000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 03 Jan 2025 02:45 AM (IST)
    Hero Image
    मुकेश अंबानी 40,000 करोड़ रुपये के विशाल आईपीओ लाने जा रहे हैं (फाइल फोटो)

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं। अंबानी रिलायंस जियो को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आईपीओ लॉन्चिंग को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी हैं। हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी का आईपीओ 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीओ 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये का हो सकता है

    द हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम कंपनी का मूल्यांकन 40,000 करोड़ रुपये होने तक की संभावना है और यह विशाल आईपीओ 2025 की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है और इसमें मौजूदा शेयरों के साथ-साथ नए शेयरों की बिक्री के साथ-साथ चुनिंदा निवेशकों के लिए प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी शामिल होगा। सूत्रों का कहना है कि कंपनी की नजर 120 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर है।

    श्विक निवेशकों को जियो हिस्सेदारी बेच चुकी है रिलायंस

    अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए), सिल्वर लेक, मुबाडाला, केकेआर आदि सहित विदेशी निवेशकों के पास वर्तमान में रिलायंस जियो में लगभग 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आरआईएल ने 2020 में लगभग 18 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए कई वैश्विक निवेशकों को जियो हिस्सेदारी बेची थी।

    रिलायंस जियो वर्तमान में देश का सबसे बड़ा दूरसंचार और ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता है। लेकिन, हाल ही में, उभरती प्रौद्योगिकियों और सस्ते विकल्पों ने देश के शीर्ष सेवा प्रदाता के रूप में इसकी स्थिति को चुनौती देना शुरू कर दिया है।

    जियो के सामने कई चुनौतियां

    5G तकनीक और सैटेलाइट इंटरनेट के रोल-आउट ने जियो की प्रौद्योगिकी चुनौतियों को बढ़ा दिया है। एलन मस्क के स्टारलिंक जैसे उपग्रह सेवा प्रदाताओं की संभावित प्रविष्टि जियो के वर्तमान प्लेटफॉर्म को अस्थिर कर सकती है।