Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RIL Announcements: 5जी को लेकर गूगल और क्वालकाम से समझौता, वाट्सएप पर उपलब्ध होगा जियोमार्ट

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 08:11 PM (IST)

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) की 45वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तराधिकार की योजना का एलान किया। उन्होंने अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिटेल कारोबार और छोटे बेटे अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी कारोबार सौंपने की बात कही।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी ने सोमवार को अपने उत्तराधिकार की योजना का एलान किया।

    नई दिल्ली, एजेंसियां। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) की 45वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तराधिकार की योजना का एलान किया। उन्होंने अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिटेल कारोबार और छोटे बेटे अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी कारोबार सौंपने की बात कही। मुकेश अंबानी ने हाल ही में बड़े बेटे आकाश अंबानी को दूरसंचार कारोबार की कमान सौंपी थी। बैठक में आरआइएल की ओर से कारोबार के विस्‍तार को लेकर बड़ी घोषणाएं की गईं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू एनर्जी कारोबार को लेकर बड़ा एलान

    मुकेश अंबानी ने कहा कि आकाश और ईशा जियो और रिटेल कारोबार में शुरुआत से ही सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अब अक्षय ऊर्जा कारोबार से बड़े ही उत्साह के साथ जुड़े हैं और अपना अधिकांश समय जामनगर में बिता रहे हैं। मुकेश अंबानी ने पिछले वर्ष न्यू एनर्जी कारोबार में कदम रखने की घोषणा की थी। इसके तहत जामनगर में फैक्ट्री बनाई जाएंगी। इनमें न्यू एनर्जी कारोबार से संबंधित उत्पादों का निर्माण किया जाएगा।

    वाट्सएप पर उपलब्ध होगा जियोमार्ट

    जियोमार्ट को वाट्सएप पर उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस रिटेल ने प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा (फेसबुक) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से रिलायंस रिटेल के ग्राहक वाट्सएप के जरिये किराना सामान का आर्डर कर सकेंगे। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि वाट्सएप जियोमार्ट आनलाइन से खरीदारी करने वालों के लिए जियोमार्ट की किराने की सूची जोड़ेगा। ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को 'कार्ट' में डालकर भुगतान कर सामान खरीद सकते हैं।

    5जी को लेकर गूगल-क्वालकाम से समझौता

    मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो ने देश में 5जी नेटवर्क समाधान तैयार करने के लिए क्वालकाम के साथ साझेदारी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंपनी बेहद किफायती 5जी स्मार्टफोन और गूगल क्लाउड विकसित करने के लिए गूगल के साथ भी साझेदारी कर रही है। इसके अलावा माइक्रोसाफ्ट और इंटेल से भी साझेदारी की जा रही है।

    पेट्रोकेमिकल और न्यू एनर्जी कारोबार में होगा 75-75 हजार करोड़ का निवेश

    मुकेश अंबानी ने अपने आयल-टू-केमिकल (ओटूसी) और न्यू एनर्जी कारोबार के विस्तार की घोषणा भी की। इसके तहत ओटूसी और न्यू एनर्जी कारोबार में 75-75 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस निवेश से ओटूसी कारोबार की मूल्य श्रृंखला का विस्तार और गुजरात के दाहेज में पालिस्टर उत्पादन संयंत्र बनाया जाएगा। पालिस्टर उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के मकसद से इस संयंत्र निर्माण किया जाएगा और इसके 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी की योजना घरेलू गैस उत्पादन में रिलायंस की हिस्सेदारी को मौजूदा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का भी लक्ष्य तय किया है।

    एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी रिलायंस रिटेल

    रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की निदेशक ईशा अंबानी ने एजीएम के दौरान इसी वर्ष एफएमसीजी कारोबार शुरू करने की घोषणा की। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस कारोबार को शुरू करने का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय परिवार की रोजाना की आवश्यकताओं का समाधान करना है। इसके तहत किफायती मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा रिलायंस रिटेल भारतीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री भी करेगी। ईशा ने कहा कि इससे भारतीय कारोबारी खासकर महिलाओं को न केवल रोजगार और उद्यमिता के अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि प्रतिभा, कौशल और ज्ञान को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी।