सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSME अब नेपाल में बेच सकेंगे अपने उत्पाद, फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म का कर सकेंगे इस्तेमाल

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 04:05 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट के मुताबिक 50 फीसद से अधिक विक्रेता जयपुर लखनऊ लुधियाना मेरठ कानपुर आगरा कोयंबटूर और अहमदाबाद जैसे शहरों के हैं। Pic-pixbay.com ...और पढ़ें

    Hero Image
    MSME अब नेपाल में बेच सकेंगे अपने उत्पाद, फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म का कर सकेंगे इस्तेमाल

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत के माइक्रो, स्मॉल व मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) अब नेपाल में भी अपने सामान बेच सकेंगे। भारत के छोटे उद्यमी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म से अपने सामान नेपाल में बेच सकेंगे। फ्लिपकार्ट ने नेपाल की ई-कॉमर्स कंपनी सस्तोडील के साथ करार किया है जिससे भारत के छोटे कारोबारियों को घर बैठे नेपाल में कारोबार करने का मौका मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट के मुताबिक इससे भारत के 2 लाख विक्रेताओं को लाभ मिलेगा। फ्लिपकार्ट के मुताबिक उनके प्लेटफार्म पर फिलहाल 2 लाख विक्रेता है और सभी एमएसएमई स्तर के हैं। फ्लिपकार्ट के मुताबिक भारतीय विक्रेता नेपाल में बेबीकेयर एंड किड्स, ऑडियो डिवाइस, मेन्स क्लोदिंग, विमेन्स एथनिक वियर तथा स्पो‌र्ट्स एंड फिटनेस समेत अन्य कई श्रेणियों के उत्पाद नेपाली ग्राहकों को बेच सकेंगे।

    फ्लिपकार्ट के मुताबिक 50 फीसद से अधिक विक्रेता जयपुर, लखनऊ, लुधियाना, मेरठ, कानपुर, आगरा, कोयंबटूर और अहमदाबाद जैसे शहरों के हैं।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें