Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करेगा एमएसएमई मंत्रालय: गिरिराज सिंह

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 19 Dec 2018 04:28 PM (IST)

    फिलहाल देश के विभिन्न राज्यों में 10 अलग अलग सेंटर कार्य कर रहे हैं।

    20 टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करेगा एमएसएमई मंत्रालय: गिरिराज सिंह

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) की मदद के लिए 20 अतिरिक्त टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करेगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। ये केंद्र एमएसएमई को आधुनिक टेक्नोलॉजी तक पहुंच उपलब्ध कराने के अलावा मैन पॉवर को कुशल बनाने और तकनीकी एवं कारोबारी सलाह उपलब्ध कराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वैश्विक एसएमई व्यापार सम्मेलन 2018 को संबोधित करते हुए कहा, "हमें देश के विभिन्न हिस्सों में 20 टेक्नोलॉजी केंद्र स्थापित करने की मंजूरी मिली है।"

    फिलहाल देश के विभिन्न राज्यों में 10 अलग अलग सेंटर कार्य कर रहे हैं। एमएसएमई मंत्री ने कहा कि इस सेक्टर के लिए कुछ चुनौतियां हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है और इसमें समय पर कर्ज मुहैया कराया जाना भी शामिल है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) और सूक्ष्म और लघु उपक्रमों के लिए लोन गारंटी कोष न्यास से 19 लाख नए उद्यमी बने हैं। गिरिराज सिंह ने कहा, "मेरा मानना है कि इन उद्यमियों ने करीब तीन करोड़ लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।" इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि एसएमई को इस अवसर का लाभ उठाकर वैश्विक मूल्य श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहिए।

    देश के निर्यात में एमएसएमई का हिस्सा करीब 45 फीसद है। सेवा गतिविधियों के जरिये इनका देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में हिस्सा 24.63 फीसद और विनिर्माण उत्पादन में 33.4 प्रतिशत हिस्सा है।