Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे महंगा शेयर देने जा रहा 2290% डिविडेंड, जानिए हर शेयर पर कितने रुपये मिलेंगे, रिकॉर्ड और पेमेंट डेट फाइनल

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 11:19 AM (IST)

    MRF Dividend Record Date टायर कंपनी एमआरएफ ने मई में तिमाही नतीजों में अपने शेयरधारकों को 7 मई को 2290% डिविडेंड देने का ऐलान किया था। अब कंपनी के बोर्ड ने ₹229 के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है साथ ही पेमेंट डेट के बारे में भी बताया है।

    Hero Image
    एमआरएफ ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है।

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज टायर कंपनी MRF ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने के रिकॉर्ड डेट फाइनल कर दी है। खास बात है कि एमआरएफ के शेयरों की कीमत 146605 रुपये है और यह भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड सबसे महंगा स्टॉक है। एमआरएफ के शेयर आज एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 7 मई को इस टायर कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। इसमें एमआरएफ के मैनेजमेंट ने अपने निवेशकों को 2290% डिविडेंड देने का ऐलान किया था। दरअसल, एमआरएफ बोर्ड ने ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर ₹229 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी थी।

    क्या है डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

    कंपनी ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताया कि 7 मई बोर्ड ने 229 रुपये के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की है। एमआरएफ ने यह भी जानकारी दी है कि 7 अगस्त को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग है, और यह डिविडेंड बोर्ड की मंजूरी के अधीन है। 18 अगस्त को डिविडेंड का पैसा शेयरधारकों के खाते में आ जाएगा।

    ये भी पढ़ें- ₹2400 के पार निकले Asian Paints के शेयर, 9 महीने की गिरावट के बाद बड़ी तेजी के लिए तैयार, एक्सपर्ट से जानिए

    कंपनी पहले भी दे चुकी 2 डिविडेंड

    खास बात है कि कंपनी पिछले वित्तीय वर्ष में ₹3/ प्रति शेयर के दो अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। ऐसे में मौजूदा डिविडेंड की रकम को मिलने पर लाभांश राशि 235 रुपये हो जाती है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में एमआरएफ का प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही में 379.55 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च 2025 तिमाही में 31% बढ़कर 497.85 करोड़ रुपये हो गया।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner