Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    mPassport Police App: पासपोर्ट के लिए थाने का चक्कर काटने का झंझट नहीं, आ गया यह ऐप, 5 दिन में हो जाएगा काम

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 05:49 PM (IST)

    mPassport Police App को गृह मंत्री शाह ने लॉन्च कर दिया है। यह एक पासपोर्ट वेरिफिकेशन ऐप है जिससे पासपोर्ट जांच की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इस ऐप की मदद से वेरीफिकेशन का काम महज पांच दिन हो जाएगा। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    mPassport Police App For Passport Verification Process, See Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। mPassport Police App Launch: आज तक हम सुनते आए हैं कि पासपोर्ट बनवाना एक लंबी प्रक्रिया है। इसके वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस से लेकर पुलिस स्टेशन तक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब यह काम झट से होने वाला है। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए mPassport Police App को लॉन्च किया है। इससे थाने जाकर पासपोर्ट वेरिफिकेशन करवाने के लिए किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), दिल्ली द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मोबाइल टैबलेट से अब पुलिस सत्यापन और रिपोर्ट की पूरी प्रक्रिया को कागज रहित बनाया जा रहा है। इसे समय की काफी बचत होगी।

    सिर्फ 5 दिन में हो जाएगा काम

    mPassport Police App के लॉन्च होने से पहले पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए कम से कम 15 दिन का समय लगता था, लेकिन अब इसी काम को केवल पांच दिन में पूरा कर लिया जाएगा। यानी इससे 10 दिनों की बचत होगी। वेरिफिकेशन का काम काफी सरल रखा गया है, ताकि आवेदनकर्ता और पुलिसकर्मी किसी को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही इससे पुलिस जांच में पारदर्शिता भी आएगी

    पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं टैबलेट

    क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) दिल्ली ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि कार्यालय कुशल सेवा वितरण और डिजिटल इंडिया के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में काम करते हुए होम मिनिस्टर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट दिए हैं। इससे पूरी प्रक्रिया पेपर लैस और डिजिटल हो जाएगी।

    अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

    होम मिनिस्टर अमित शाह ने mPassport Police App के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि “पासपोर्ट के तुरंत वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है। इससे समय की बचत होगी और साथ ही पुलिस जांच में पारदर्शिता आएगी।

    गृहमंत्री ने आगे कहा, “आज उठाए गए ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी जी के पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं। ”

    ये ही पढ़ें-

    Bank Account हो गया है बंद और नहीं निकाल पा रहे पैसा, जान लीजिए ये तरीका; आसानी से मिल जाएगी पूरी रकम

    ITR Form: 1 अप्रैल से आ रहे हैं नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म, करदाता ऐसे उठा सकते हैं फायदा