IPO में निवेश का मौका, आज खुलने जा रहे हैं ये चार एसएमई आईपीओ, जानिए डिटेल्स
IPO Open Today आज शेयर बाजार में MOS Utility Infinium Pharmachem Sancode Technologies और Exhicon Events Media Solutions के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। ये सभी आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इनके बारे में... (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाने के लिए आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज चार नए आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं। ये आईपीओ एसएमई सेगमेंट के होंगे।
इनमें से दो आईपीओ MOS Utility और Infinium Pharmachem को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जाएगा, जबकि Sancode Technologies और Exhicon Events Media Solutions को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जाएगा।
MOS Utility
MOS Utility एक डिजिटल प्रोडक्ट्स और सेवा प्रदाता कंपनी है। कंपनी को एसएमई आईपीओ के जरिए 50 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस आईपीओ में 65.74 लाख शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें से 57.74 लाख शेयर फ्रैश और 8 लाख शेयर ओएफएस होंगे। आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर होगा। इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का तय किया गया है।
Infinium Pharmachem
Infinium Pharmachem एक कॉन्टैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (CRAMS) कंपनी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एपीआई, आयोडीन डेरिवेटिव्स और फार्मा इंटरमीडिएट्स के निर्माण और आपूर्ति में काम करती है।
Exhicon Events Media Solutions
कंपनी प्रदर्शनियों, कॉन्फ्रेंस और इंवेट के लिए सेवाएं देने का काम करती है। आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का तय किया गया है। आईपीओ में 33 लाख फ्रैश शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी को इस आईपीओ से 21 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
वित्त वर्ष 2022-23 में एसएमई आईपीओ में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है और इस दौरान 2229 करोड़ रुपये के 125 एसएमई आईपीओ आए थे। 2021-22 में 70 एसएमई आईपीओ ने 965 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Sancode Technologies
Sancode Technologies की ओर से भी 5.15 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ लॉन्च किया जा रहा है। इसका लॉट साइज 3000 शेयरों का है और ऑफर प्राइस 47 रुपये तय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।