Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूडीज ने इस साल भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई

    अमेरिका स्थित मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत में ऑटो ऋण परिसंपत्तियों का समर्थन करते हुए साल 2016 में भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जताई है।

    By Atul GuptaEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2016 01:29 PM (IST)

    नई दिल्ली। अमेरिका स्थित मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत में ऑटो ऋण परिसंपत्तियों का समर्थन करते हुए साल 2016 में भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जताई है।

    मूडीज ने ऑटो एबीएस एशिया पैसेफिक रिपोर्ट में कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में आर्थिक अपराध दर काफी ज्यादा है लेकिन उसमें जल्द ही सुधार आएगा क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है। मूडीज ने कहा कि पिछले साल भारत की विकास दर 7.3 फीसदी के मुकाबले इस साल विकास दर 7.5 रहने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि कमोडिटी की कम कीमत की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को इसका लाभ मिला है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सकल घरेलू उत्पादन में वृद्धि और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल से अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचेगा। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों कच्चे तेल की कम कीमतों की वजह से भी वाणिज्यिक वाहनों के परिचालन में कमी का भी अच्छा परिणाम अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलेगा।

    पढ़ें- सरकारी बैंकों को चाहिए ज्यादा पूंजीः मूडीज