Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar की सुरक्षा पर मूडीज की रिपोर्ट का UIDAI ने किया खंडन, कहा- बिना कोई सबूत के किए जा रहे दावे

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 09:12 AM (IST)

    Aadhaar पर मूडीज की रिुपोर्ट का खंडन करते हुए UIDAI ने कहा है कि बिना किसी सबूत के इन्वेस्टर सर्विस की ओर से ये दावे किए जा रहे हैं। आधार दुनिया की सबसे विश्वसनीय डिजिटल आईडी है। पिछले एक दशक में एक अरब से ज्यादा लोगों में आधार में अपना विश्वास जताया है। साथ ही कहा कि आधार के डेटाबेस में अब कोई सेंध नहीं लगी है।

    Hero Image
    Aadhaar की सुरक्षा पर मूडीज की रिपोर्ट का UIDAI ने किया खंडन, कहा- बिना कोई सबूत के किए जा रहे दावे

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India (UIDAI) की ओर से अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज के दावे का खंडन कर दिया गया,जिसमें आधार सिस्टम को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moody's ने क्या कहा?

    मूडीज इन्वेस्टर सर्विस की ओर से कहा गया कि आधार सिस्टम में अक्सर सेवाएं देने से इनकार कर दिया जाता है और इसकी बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी पर भी सवाल उठाया गया कि गर्म और अद्रता वाले वातावरण में मैनअल लेबर के साथ इसका काम करना सवालों के दायरे में आता है।

    UIDAI ने दिया करारा जबाव

    UIDAI की ओर से मूडीज के दावों का खंडन करते हुए कहा गया कि एक इन्वेस्टर सर्विस ने बिना किसी सबूत के आधार के खिलाफ दावे किए हैं। आधार दुनिया की सबसे विश्वसनीय डिजिटल आईडी है। पिछले एक दशक में एक अरब से ज्यादा लोगों में आधार में अपना विश्वास जताया है।

    ये भी पढ़ें:  विदेशों से चंदा पाने वाली NGOs के लिए सख्त हुए नियम, अब देनी होगी चल-अचल संपत्ति की जानकारी

    रिपोर्ट में बताया गया है कि 1.2 अरब आधार जारी किए जा चुके हैं, लेकिन ये सही आंकड़ा नहीं है। साथ ही बताया कि रिपोर्ट में इस बात को अनदेखा किया गया है कि बायोमेट्रिक फेस और iris ऑथेंटिकेशन के जरिए भी किया जा सकता है। कई मामलों में तो मोबाइल ओटीपी का भी उपयोग किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Aadhaar Update: आधार में निशुल्क करवाएं अपना नाम और एड्रेस अपडेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

    आधार डेटाबेस पर उठाए सवाल का दिया जबाव

    यूआईडीएआई की ओर से मूडीज द्वारा आधार के डेटाबेस की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवाल का भी जबाव दिया गया। मूडीज ने कहा था कि केंद्रीकृत आधार प्रणाली में सुरक्षा और गोपनीयता कमजोरियां हैं। इस पर यूआईडीएआई ने कहा कि संसद में इस संबंध में तथ्यों के साथ जबाव दिया जा चुका है। साथ ही संसद को बताया भी गया कि आधार डेटाबेस में अब तक कोई उल्लंधन नहीं हुआ है।

     

    comedy show banner