Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    999 से 1099 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका, ये कंपनियां दे रहीं ऑफर

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jun 2021 08:13 AM (IST)

    स्पाइसजेट (Spicejet) Mega Monsoon Sale लाई है। इसके तहत यात्रियों को 999 रुपये में हवाई यात्रा करने को मिलेगी। यह ऑफर 1 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए है। इसके लिए बुकिंग शुक्रवार से चालू हो गई है।

    Hero Image
    यात्री 30 जून तक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। (Pti)

    नई दिल्‍ली, एजेंसियां। स्पाइसजेट (Spicejet) Mega Monsoon Sale लाई है। इसके तहत यात्रियों को 999 रुपये में हवाई यात्रा करने को मिलेगी। यह ऑफर 1 अगस्त, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक के लिए है। इसके लिए बुकिंग शुक्रवार से चालू हो गई है। यात्री 30 जून तक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। यही नहीं Indigo और Vistara भी मात्र 1,099 रुपये में हवाई यात्रा का मौका दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के मुताबिक यह ऑफर हैदराबाद-बेलगाम, बेलगाम-हैदराबाद, चेन्नई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलूरु सहित कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशंस के लिए है। कंपनी टिकट बुक कराने पर Free फ्लाइट वाउचर भी दे रही है। यह अधिकतम 1000 रुपये प्रति पीएनआर तक के मूल किराए के बराबर रकम का होगा। फ्री फ्लाइट वाउचर की वैलिडिटी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए है।

    Vistara Monsoon sale

    विस्तारा की मॉनसून सेल का आज आखिरी दिन है। यह ऑफर 1 अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए है। टिकटों के लिए बुकिंग शुक्रवार रात 12 बजे तक चलेगी। विस्तारा के लिए बुकिंग कंपनी वेबसाइट, मोबाइल ऐप, विस्तारा एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, एयरलाइन के कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए हो सकती है।

    Indigo Monsoon sale

    दिल्ली से चंडीगढ़ की इंडिगो की फ्लाइट के लिए किराया 1,099 रुपये से शुरू है। इसी तरह दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-इंदौर के लिए यह 1699 रुपये, दिल्ली-वाराणसी के लिए 1750 रुपये, दिल्ली-बागडोगरा के लिए 1849 रुपये और दिल्ली-जम्मू के लिए 1949 रुपये से शुरू होगा। दिल्ली-पटना और दिल्ली-रांची की उड़ानों के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स का किराया 2050 रुपये से शुरू होगा।

    Vistara Air Fare

    Vistara ने दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए इकॉनमी किराया 1,099 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी का किराया 2,509 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 15,209 रुपये रखा है। दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए इकॉनमी क्लास का किराया 1,699 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी का किराया 2,659 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 15,099 रुपये होगा। इसी तरह दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए इकॉनमी क्लास में 1,749 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी में 3,479 रुपये और बिजनस क्लास में 12,299 रुपये खर्च करने होंगे।