Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: इस आईपीओ ने निवेशकों पर बरसाया छमाछम पैसा, 70% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, यहां देखें डिटेल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 12:00 PM (IST)

    आज 19 जून गुरुवार को Monolithisch IPO की लिस्टिंग Nse Emerge पर हुई। ये आईपीओ एसएमई कैटेगरी का था। निवेशकों को इस आईपीओ से 62 फीसदी का मुनाफा हुआ है। ये आईपीओ 231.55 रुपये पर लिस्ट हुआ। जबकि इसका इश्यू प्राइस 143 रुपये प्रति शेयर था। आइए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

    Hero Image
    Monolithisch IPO लिस्टिंग पर निवेशकों को छप्परफाड़ मुनाफा!

     नई दिल्ली। Monolithisch का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो चुका है। ये NSE Emerge पर लिस्ट हुआ। निवेशकों को इससे छपड़फाड़ मुनाफा हुआ है। तब से ही ये आईपीओ चर्चा में बना हुआ है। अभी सुबह 11.22 बजे इस आईपीओ का शेयर 11.55 फीसदी के मुनाफे पर चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना हुआ निवेशकों को मुनाफा?

    Monolithisch IPO का इश्यू प्राइस 143 रुपये था। वहीं ये आज NSE Emerge पर 231.55 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि निवेशकों को एक शेयर पर 88 रुपये का मुनाफा हुआ है।

    कुल कितना हुआ मुनाफा?

    लॉट साइज X प्रीमियम= कुल मुनाफा( प्रति निवेशक)

    Monolithisch IPO का लॉट साइज 1000 शेयर्स का था। वहीं निवेशकों को न्यूनतम 143000 रुपये निवेश करने पड़़े। ये पैसे लिस्टिंग के बाद (231 पर लिस्ट हुआ) 1000x 231=231000 रुपये हो गए। निवेशकों को कुल 231000-143000=88000 रुपये का मुनाफा हुआ है।

    Monolithisch IPO के बारे में बेसिक जानकारी

    Monolithisch ने अपने आईपीओ का पब्लिक ऑफर 12 जून को निकाला था, जो 16 जून 2025 को बंद हुआ। इसकी अलॉटमेंट 17 जून को हुई। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135 रुपये से 143 रुपये था। इसका लॉट साइज 1000 शेयर्स का था। इसमें रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवश कर सकते थे।

    कितना चल रहा है शेयर प्राइस?

    सुबह 11.46 बजे Monolithisch के एक शेयर की कीमत 243.10 रुपये चल रही है। इसके शेयर में अभी 11.55 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी आई है, जो 4.99 फीसदी है।

    Eppeltone Engineers IPO से मिलेगा इतना लाभ

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Eppeltone Engineers IPO Price Band)) 125 रुपये से 128 रुपये है। ये एक एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है। इसका लॉट साइज (Eppeltone Engineers IPO Lot Size) 1000 शेयर्स का है। निवेशकों इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए 128,000 रुपये निवेश करने होंगे।

    19 जून, सुबह 11.41 बजे ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी ( Eppeltone Engineers IPO GMP)) 62 रुपये चल रहा है।

    (डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)