Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के हैं कई फायदे, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2021 07:48 AM (IST)

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंकों की यह पहचान संख्या जारी करता है। UIDAI हर आधार कार्डधारक को नाम जन्मतिथि और एड्रेस जैसी जानकारियां अपडेट करने की सहूलियत देता है। मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक रहने पर अधिकतर विवरण ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मिल जाती है।

    Hero Image
    UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar App या 1947 पर कॉल करके निकटतम आधार सेवा केंद्र को लोकेट किया जा सकता है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे अहम दस्तावेजों में शामिल है। इससे पता के साथ-साथ पहचान की पुष्टि होती है। आज के समय में इसकी जरूरत हर काम के लिए पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, लिंग, एड्रेस, जैसी जानकारियों का सही और अपडेटेड होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंकों की यह पहचान संख्या जारी करता है। UIDAI हर आधार कार्ड धारक को नाम, जन्मतिथि और एड्रेस जैसी जानकारियां अपडेट करने की सहूलियत देता है। हालांकि, अगर आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है तो आपको अधिकतर विवरण ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मिल जाती है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः रिटायरमेंट फंड जुटाने के लिए बेहतर विकल्प है NPS, इसमें निवेश के हैं ये चार बड़े फायदे) 

    वहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसे लिंक करा लेना काफी फायदेमंद रहता है। इसके लिए आपको किसी तरह के डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है। आप बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिए ऐसा करा सकते हैं।  

    UIDAI ने मोबाइल नंबर के आधार से लिंक होने के फायदों को गिनाते हुए ट्वीट कर कहा है, ''#UpdateMobileInAadhaar...आप (नाम, जन्मतिथि, लिंग, एड्रेस जैसे) डेमोग्राफिक डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के जरिए सत्यापन कर सकते हैं। अन्य विवरण के साथ या केवल मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपसे 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।''

    जानिए क्या है आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर अपडेट कराने का पूरा प्रोसेस

    • UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar App या 1947 पर कॉल करके अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र को लोकेट करें।
    • आप ऑनलाइन ही निकटतम आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।
    • इसके लिए किसी दस्तावेज यानी किसी तरह के प्रुफ की जरूरत नहीं होती है।
    • आपको अपना मोबाइल लेकर निकटतम आधार सेवा केंद्र विजीट करना होगा। 
    • यहां आपको एक अपडेट फॉर्म भरना होगा। इस पर आप अपना वर्तमान यानी ऐसा मोबाइल नंबर ऐड करा दें, जिसे आप यूज कर रहे हैं।
    • इसके बाद 50 रुपये के शुल्क के भुगतान के बाद फॉर्म जमा करा दें। यहां आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान का सत्यापन करना होगा।
    • इसके बाद आपके आधार नंबर के साथ नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।  

    (यह भी पढ़ेंः Petrol, Diesel Price: दुनियाभर में डिमांड व सप्लाई में अंतर ने दी तेल को धार, जानें कैसे मिल सकती है रिलीफ)