सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mindspace Business Parks REIT का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला; जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज व अन्य ब्योरा

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2020 07:34 PM (IST)

    REIT वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय इंस्ट्रुमेंट हैं और इसे कुछ साल पहले ही भारत में लाया गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mindspace Business Parks REIT का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला; जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज व अन्य ब्योरा

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ब्लैकस्टोन समर्थित Mindspace Business Parks REIT का IPO सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। REIT का लक्ष्य नए शेयर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने पर है। कंपनी के इस पब्लिक ऑफर को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई है। इससे पहले REIT ने प्रमुख निवेशकों के जरिए 2,644 करोड़ रुपये जुटाए हैं। भारत का दूसरा रीयल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) पेश करने जा रही कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को जानकारी दी कि K Raheja Corp Investment Managers LLP के गवर्निंग बोर्ड की REIT ऑफर से जुड़ी समिति ने प्रमुख निवेशकों को 275 रुपये प्रति इकाई की दर से 5,52,27,200 इकाइयों का आवंटन किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने जानकारी दी है कि प्रमुख निवेशकों में सिंगापुर सरकार, फील्डेलिटी एंड नोमुरा ट्रस्ट, एचएसबीसी ग्लोबल, कैपिटल इनकम बिल्टर और कोहेन एंड स्टियर्स शामिल हैं।  

    IPO की कीमत, लॉट साइज और अन्य जानकारी

    Mindspace ने इस आईपीओ के लिए प्रत्येक इकाई की कीमत 274-275 रुपये तय की है। कंपनी ने ऑफर से जुड़े अंतिम दस्तावेज पिछले सप्ताह बाजार नियामक सेबी को सौंपा था। कोई भी निवेशक अगर इस IPO को सब्सक्राइब करना चाहता है तो उसे कम-से-कम 200 इकाइयों के लिए बोली प्रस्तुत करनी होगी। अगर हम 275 रुपये प्रति इकाई के हिसाब से आकलन करें तो इस IPO को सब्सक्राइब करने के लिए किसी भी व्यक्ति को कम-से-कम 55,000 रुपये का निवेश करना होगा।  

    पिछले साल देश के पहले REIT इश्यू Embassy Office Park REIT ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। REIT वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय इंस्ट्रुमेंट हैं और इसे कुछ साल पहले ही भारत में लाया गया था।  

    Mindspace Business Parks REIT मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में 295 लाख वर्ग फुट ऑफिस प्रोपर्टीज की पेशकश करने जा रहा है। कंपनी की किराए से होने वाली सालाना आय 1,300 करोड़ रुपये के आसपास है, जिसके आने वाले कुछ वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाने की उम्मीद है। 

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें