वोडाफोन-आइडिया का मर्जर हुआ पूरा, एयरटेल को पछाड़ बनी देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी
वोडा और आइडिया के मर्जर को हाल ही में एनसीएलटी से मंजूरी मिली है
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया की मर्जर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड 408 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बन गई है। यह जानकारी इन दोनों कंपनियों को ओर से आज जारी की गई है। नई कंपनी सब्सक्राइबर और आय के मामले में अब नंबर एक स्थान पर आ गई है। एयरटेल पिछले 15 साल से भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी थी।
इन दोनों कंपनियों की ओर से जारी साझा बयान में कहा गया कि नई कंपनी का नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड है, जिसके लिए नए बोर्ड का गठन किया जा चुका है। इस बोर्ड में 12 निदेशक (6 स्वतंत्र निदेशकों समेत) होंगे। कुमार मंगलम बिड़ला इस कंपनी के चेयरमैन होंगे। वहीं बोर्ड ने बालेश मिश्रा को नई कंपनी का सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है।
इस कंपनी के पास भारत के रेवेन्यू मार्केट में 32.2 फीसद की हिस्सेदारी होगी। साथ ही इसके पास नौ टेलीकॉम सर्किलों में स्लॉट होंगे। साथ ही बयान में कहा गया है कि वोडाफोन और आइडिया दोनों ही ब्रांड बने रहेंगे। ये नई कंपनी भारतीय एयरटेल के उसका नंबर एक का रुतबा छीन लेगी और इंडियन टेलिकॉम सेक्टर में एक बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरेगी, जो कि जियो की एंट्री के बाद से ही तनावग्रस्त स्थिति में है। इसके पास 17 लाख खुदरा दुकानों के साथ 3.4 लाख साइट का ब्रॉडबैंड नेटवर्क और वितरण नेटवर्क होगा।
गौरतलब है कि इन दोनों कंपनियों के मर्जर को हाल ही में एनसीएलटी की ओर से मंजूरी मिली है जो कि किसी भी विलय का आखिरी चरण होती है। इसके बाद नई कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में रजिस्टर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।