Gold Silver Futures Price : Gold की डिमांड पकड़ रही रफ्तार, महंगा होने से पहले खरीदने में समझदारी
त्योहारी सीजन की सुगबुगाहट के साथ ही Gold की डिमांड धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। MCX पर अक्टूबर डिलीवरी का Gold गुरुवार को 11 रुपए ऊपर 46399 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। जबकि पिछला बंद 46388 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। त्योहारी सीजन की सुगबुगाहट के साथ ही Gold की डिमांड धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। MCX पर अक्टूबर डिलीवरी का Gold गुरुवार को 11 रुपए ऊपर 46399 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। जबकि पिछला बंद 46388 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 34 रुपए ऊपर 46594 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चांदी का कारोबार मंदा
दूसरी तरफ चांदी का कारोबार मंदा चल रहा है। सितंबर डिलीवरी की चांदी 164 रुपए प्रति किलो नीचे 62607 रुपए प्रति किलो बोली गई। इसका पिछला बंद 62771 रुपए प्रति किलो था। कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कारोबार के दौरान चांदी की कीमत 107 रुपये की गिरावट के साथ 62,534 रुपये प्रति किलो रह गई थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 107 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,534 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,175 लॉट के लिये सौदे किये गये।
सर्राफा बाजार के बुधवार के रेट
उधर, सर्राफा बाजार का अलग ही हाल है। बुधवार को मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोना 159 रुपये की तेजी के साथ 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दिन के कारोबार में सोना 44,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी में तेजी
चांदी भी 99 रुपये की तेजी के साथ 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,151 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,733 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा जबकि चांदी 23.36 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहते हुए कारोबार कर रही थी।
सोने का हाजिर भाव
एचडीएफसी सिकयुरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में बुधवार को सोने का दाम ऊंचा रहा। हाजिर में यह 1,733 डालर प्रति औंस पर बोला गया।’’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।