सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MDH-Everest Masala Row: निर्यात होने वाले सभी मसाले की गुणवत्ता की होगी जांच, मसाला बोर्ड ने जारी किया निर्देश

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 08:48 PM (IST)

    सिंगापुर और हांगकांग में एवरेस्ट एवं एमडीएच के मसालों में एथिलीन आक्साइड के तत्व पाए गए। इसके बाद दोनों देशों ने इन ब्रांडों के मसालों के आयात को बंद कर दिया है। एथिलीन आक्साइड से कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा होता है। अब अन्य देशों में निर्यात होने वाले मसालों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। मसाला बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।

    Hero Image
    निर्यात होने वाले सभी मसाले की गुणवत्ता की होगी जांच

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सिंगापुर और हांगकांग निर्यात होने वाले मसालों में एथिलीन आक्साइड के तत्व पाए जाने के बाद अब अन्य देशों में निर्यात होने वाले मसालों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। मसाला बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर और हांगकांग में एवरेस्ट एवं एमडीएच के मसालों में एथिलीन आक्साइड के तत्व पाए गए और उसके बाद दोनों देशों ने इन ब्रांडों के मसालों के आयात को बंद कर दिया है। एथिलीन आक्साइड से कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा होता है।

    बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मसालों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और बोर्ड उन निर्यातकों से भी संपर्क कर रहा है जिनके मसाले को सिंगापुर व हांगकांग ने प्रतिबंधित किया है।

    मसाला बोर्ड की प्रयोगशालाओं में मसालों की गुणवत्ता जांच के बाद ही निर्यात की इजाजत होगी। गुणवत्ता नियम का पालन नहीं करने वाले निर्यातकों के मसाला निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें