Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSE: हफ्ते भर बाजार में रही तेजी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का mCap हुआ 320.94 लाख करोड़

    हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 8 सितंबर को बाजार में लगातार छठे दिन तेजी रही। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज बढ़कर 320.94 करोड़ के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 333.35 अंक उछलकर 66598.91 पर बंद हुआ। 31 अगस्त के बाद से अब तक सेंसेक्स 2.72 फीसदी चढ़ चुका है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 08 Sep 2023 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    एमकैप बढ़कर 320.94 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।

    नई दिल्ली, एजेंसी: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 8 सितंबर को बाजार में लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली। बाजार में जारी इस तेजी के कारण आज कारोबारी समय के अंत तक बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार बढ़कर 320.94 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज कितना उछला सेंसेक्स?

    आज बीएसई सेंसेक्स 333.35 अंक या 0.50 प्रतिशत उछलकर 66,598.91 पर बंद हुआ। आपको बता दें कि 31 अगस्त के बाद से बेंचमार्क इंडेक्स 1,767.5 अंक या 2.72 फीसदी चढ़ा है।

    बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,20,94,202.12 करोड़ रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

    समाचार एजेंसी पीटीआई से कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष तकनीकी अनुसंधान, अमोल अठावले ने कहा कि

    निवेशक उन कंपनियों के शेयरों में निवेश बढ़ा रहे हैं जो आगे चलकर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक टॉप गेनर रहे तो वहीं आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे।

    मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा कि

    कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद बाजार में लगातार छठे सत्र में तेजी जारी रही, क्योंकि निवेशक भारत की मजबूत विकास संभावनाओं को लेकर आशावादी बने हुए हैं।

    किस सेक्टर में कितनी तेजी?

    रियल्टी 2.13 फीसदी उछला, पूंजीगत वस्तुएं 1.51 फीसदी, बिजली (1.48 फीसदी), तेल और गैस (1.43 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.35 फीसदी) और ऊर्जा (1.33 फीसदी) चढ़े। वहीं कमोडिटीज, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर आज लाल निशान पर थे।

    कैसा रहा अन्य बाजारों का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुआ।