Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Max Life Insurance का बदला नाम, अब एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से होगी पहचान

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 01:00 PM (IST)

    इंश्योरेंस सेक्टर की पॉपुलर कंपनी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MFSL) की सहायक कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) की रीब्रैंडिंग हुई है। अब इसका नाम बदलकर एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Axis Max Life Insurance) हो गया है। कंपनी का मानना है कि रीब्रांडिंग से कंपनी के विकास में मदद मिलेगी। दो बड़े ब्रांड के नाम जुड़ जाने से लोगों के बीच विश्वास बढ़ेगा।

    Hero Image
    Max Life Insurance का नया नाम एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से होगी पहचान

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इंश्योरेंस सेक्टर से एक नया अपडेट सामने आया है। पॉपुलर इंश्योरेंस कंपनी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MFSL) की सहायक कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) का नाम बदल गया है। अब वह नए नाम से जाना जाएगा। इसका नया नाम एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Axis Max Life Insurance) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि सभी कॉरपोरेट एवं नियामकीय मंजूरियों के बाद कंपनी का नाम बदला गया है। कंपनी ने अपने ब्रांड को रीब्रांड किया है, जो ब्रांड के विकास में महत्वपूर्ण पड़ाव है। कंपनी का मानना है कि फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के दो भरोसेमंद नाम एक साथ जुड़ने से कंपनी को विकास करने में मदद मिलेगी। नए नाम और लोगो के साथ ब्रांड को एक नई पहचान मिली है।

    क्या है नए लोगो का मतलब

    नए लोगो का नीला रंग भरोसे, जिम्मेदारी, विश्वसनीयता एवं सुकून का प्रतीक है, जबकि इसमें शामिल किया गया बर्गंडी कलर इसे अनूठी पहचान, मॉडर्न अपील और आगे की सोच के साथ बढ़ने की राह दिखाता है। इसके साथ-साथ ब्रांड की नई पहचान में ‘एक्सिस’ और ‘मैक्स’ दोनों नाम जुड़ने से ब्रांड में लोगों का भरोसा और भी मजबूत होगा, जिससे डबल भरोसे की झलक दिखती है।

    ‘डबल भरोसा’ कैंपेन लॉन्च

    एक्सिस मैक्स लाइफ ने अपने ब्रांड को खास बनाने के लिए एक इंटीग्रेटेड मार्केट कैंपेन ‘डबल भरोसा’ लॉन्च किया है। इसके ब्रांड एंबेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदे हैं। इस कैंपेन में भरोसे एवं विश्वसनीयता पर जोर दिया गया। यह मैक्स लाइफ एवं एक्सिस के बीच हुई साझेदारी को दिखाता है।

    ब्रांड की यह नई पहचान सिर्फ ब्रांड के नाम में बदलाव तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन बीमा के परिदृश्य को बदलने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में मजबूत कदम भी है। हमारी नई पहचान में अपने सभी हितधारकों को अनूठी वैल्यू देने का हमारा वादा नजर आता है। अब एक्सिस हमारी पहचान का हिस्सा है। इसके साथ हम नए अवसरों एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को विस्तार देते हुए, कस्टमर टचपॉइंट्स बढ़ाते हुए और डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएं प्रदान करते हुए अपने विकास को गति देने के लिए पूरी तरह के तैयार हैं।

    एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रशांत त्रिपाठी

    एक्सिस और मैक्स ब्रांड का साथ आना हमारी साझेदारी और साझा लक्ष्यों की दिशा में एक नया अध्याय है। यह बदलाव बस सांकेतिक नहीं है, बल्कि यह भारत की विविध वित्तीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हमारी महत्वाकांक्षा का प्रतीक है।

    एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के चेयरमैन राजीव आनंद

    इसके आगे उन्होंने कहा कि हम देश के लाखों लोगों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं और ऐसे में इस पड़ाव ने और भी गहरे गठजोड़ की जमीन तैयार की है।