Max Life Insurance की ऊंची छलांग, कंपनी ने हासिल की यह बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली, एजेंसी। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पेंशन फंड प्रबंधन कारोबार में कदम रख दिया है। कंपनी की सब्सिडियरी मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड (Max Life Pension Fund Management Limited) को पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) से कारोबार शुरू करने की अनुमति मिल गई है।
मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड, राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत निवेश विकल्पों के साथ पेंशन परिसंपत्तियों का प्रबंधन करेगी। मैक्स लाइफ के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 50 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित फंड मैनेजर कंपनी अक्टूबर में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। पेंशन फंड शाखा के लिए सीईओ पहले ही नियुक्त किया जा चुका है और अन्य प्रमुख पदों पर जल्द ही लोगों की नियुक्तियां की जाएंगी।
पेंशन फंड बिजनेस में उतरी मैक्स लाइफ
पेंशन फंड निजी क्षेत्र के ग्राहकों और सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए 'डिफॉल्ट स्कीम' को छोड़कर पेंशन फंड का प्रबंधन करेगा। कंपनी, पेंशन फंड का प्रबंधन करने के साथ ग्राहकों को तमाम पेंशन उत्पादों की रेंज पेश करेगी, ताकि ग्राहक अपनी सेवानिवृत्ति की योजना को और बेहतर ढंग से प्लान कर सकें। इसके अलावा कंपनी पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए के पास प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर चुकी है। इसके बाद कंपनी नए एनपीएस खाते भी खोल सकेगी।
पेंशन फंड का लक्ष्य पीएफआरडीए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ग्राहकों के लिए लगातार और दीर्घकालिक आधार पर जोखिम को काम करते हुए रिटर्न को बढ़ाना है। बता दें कि भारत में 7 पेंशन फंड मैनेजर पहले से मौजूद हैं। वे हैं - एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड, एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पेंशन फंड मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, कोटक महिंद्रा पेंशन फंड लिमिटेड और आदित्य बिरला सनलाइफ पेंशन मैनेजमेंट लिमिटेड।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।