Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इंतजार खत्म, शानदार कीमत में आ गई देश की पहली गियरलेस कार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2014 01:54 PM (IST)

    लंबे समय से मारुति की इस को देखने के लिए सभी बेकरार थे। आखिरकार आज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने देश की पहली गियरलेस कार सलेरियो को पेश किया। कंपनी ने इसे जारी 12वें ऑटो एक्सपो में पेश किया।

    नई दिल्ली। लंबे समय से मारुति की इस को देखने के लिए सभी बेकरार थे। आखिरकार आज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने देश की पहली गियरलेस कार सलेरियो को पेश किया। कंपनी ने इसे जारी 12वें ऑटो एक्सपो में पेश किया। कंपनी ने इसकी कीमत 4.29 लाख रुपये से लेकर 4.59 लाख रुपये रखी है। माना जा रहा है इसकी कीमत 3.90 लाख रुपये से शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक महीने से मारुति सुजुकी टीवी विज्ञापन के जरिये सलेरियो को प्रचार कर रही थी लेकिन मारुति ने इस का लूक और कीमत छिपा रखा था। मारुति सुजुकी के सीओओ मयंक पारीक के मुताबिक, सलेरियो का मतलब स्वर्गिय नदी है।

    खतरनाक है छोटी कारों का सफर, कै्रश टेस्ट में ये 5 कारें हो गई फेल

    सलेरियो को देखने में आपको टोयोटा की इटियोस लिवा नजर आ सकती है, खासतौर पर इसका ग्रिल देखकर। पारीक मानते हैं कि सेलेरियो के साथ ही भारत में गियरलेस कारों का दौर शुरू हो जाएगा। वर्ष 2020 तक देश की 30 फीसद तक कारें बगैर गियर वाली होंगी। सलेरियो को तैयार करने में कंपनी को चार वर्ष से ज्यादा लगे हैं, लेकिन अब कंपनी ने इसे सबसे सामने पेश कर दिया है।

    हुंडई मोटर का एक और धमाल, शानदार कीमत में उतारी कॉम्पैक्ट सिडान