Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार से शुरू होगी मारुति सियाज की बुकिंग

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Sep 2014 02:37 PM (IST)

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की आने वाली नई सिडान कार की बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। कंपनी इसे अगले महीने लांच कर सकती है। गौरतलब है कि अगले महीने नवरात्रि के रूप में कंपनी को एक फेस्टिव सीजन मिलने की उम्मीद है। इस दौरान इस कार की लांच होने की उम्मीदें ज्यादा हैं। एसएक्स 4

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की आने वाली नई सिडान-सियाज कार की बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। कंपनी इसे अगले महीने लांच कर सकती है। गौरतलब है कि अगले महीने नवरात्रि के रूप में कंपनी को एक फेस्टिव सीजन मिलने की उम्मीद है। इस दौरान इस कार की लांच होने की उम्मीदें ज्यादा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएक्स 4 को करेगी रिप्लेस

    इस कार से मारूति सुजुकी सिडान कार के क्लास में अपनी प्रजेंस को स्ट्रॉंग करने का उद्देश्य है। इसमें कोई दो राय नही है कि मारुति सुजुकी को भारत में छोटी कारों के वर्ग में खरीदारों का भरोसा मिला हुआ है। इसलिए कंपनी सिडान वर्ग में भी अपनी पैठ बनाना चाहती है। इससे पहले कंपनी एसएक्स 4 नाम की एक लम्बी कार लांच कर चुकी है जिसने बाजार में अपनी जगह नही बना पाई। इसलिए कंपनी इस कार को एसएक्स 4 की जगह देना चाहती है।

    होंडा, फिएट और निसान को देगी टक्कर

    इस मॉडल से मारुति सुजुकी को होंडा, फिएट और निसान जैसी कंपनियों को टक्कर देने की योजना में हैं। गौरतलब है कि यह कार सिडान क्लास में होंडा सिटी, निसान सनी, फिएट लिनिया और रेनो स्काला को कड़ी टक्कर देगी। होंडा सिटी ने पहले से इस वर्ग में अपना कब्जा जमा रखा है।

    डिजाइन और मार्केट एक्सपेक्टेशंस

    मारुति सुजुकी ने इस कार को 2014 ऑटो एक्सपो में लांच किया था जहां इसकी जमकर तारीफ हुई थी। इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन। इसके साथ ही कार का इंटीरियर भी अन्य मारुति कारों से बेहतर होने की पॉसिबिलिटी है। इस कार में पांच गियर और के सीरीज का पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने इस कार की कॉस्ट कम रखने के लिए इस कार को एर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर बनाया है। कंपनी के अनुसार इस कार की माइलेज डीजल में 26.21 प्रतिकिलो मीटर वहीं पेट्रोल इंजन में 20.73 प्रतिकिलो मीटर है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये रखी है।