Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार बाजार की खराब शुरुआत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2014 09:43 PM (IST)

    नए साल के पहले महीने में भी कार बाजार खस्ताहाली से उबर नहीं पाया। कमजोर मांग के चलते जनवरी में भी देश की प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। अर्थव्यवस्था की सुस्ती से मारुति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा और टाटा मोटर्स की बिक्री जहां फिसली है, वहीं, नए मॉडलों की बदौलत फोर्ड और होंडा दोहरे अंकों की वृद्धि दर हासिल करने में सफल रही है।

    नई दिल्ली। नए साल के पहले महीने में भी कार बाजार खस्ताहाली से उबर नहीं पाया। कमजोर मांग के चलते जनवरी में भी देश की प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। अर्थव्यवस्था की सुस्ती से मारुति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा और टाटा मोटर्स की बिक्री जहां फिसली है, वहीं, नए मॉडलों की बदौलत फोर्ड और होंडा दोहरे अंकों की वृद्धि दर हासिल करने में सफल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 6.3 फीसद घटकर 96,569 कार रह गई। जनवरी 2013 में कंपनी ने 1,03,026 कारें बेची थीं। कंपनी की छोटी कारों मारुति 800, ऑल्टो, ए-स्टार और वैगनआर की बिक्री 17 फीसद घटकर 38,565 रह गई। कंपनी की यूटिलिटी व्हीकल जिप्सी, ग्रांड विटारा और अर्टिगा की बिक्री भी 21.9 फीसद घटकर 4,763 रह गई। वहीं, दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 2.6 फीसद घटकर 33,405 कार रह गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 34,302 कारें बेची थीं।

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री जनवरी में 15.71 फीसद घटकर 40,324 रह गई। पिछले साल के समान माह में कंपनी ने 47,841 कारें बेची थीं। कंपनी के सीईओ [ऑटोमोटिव डिवीजन] प्रवीण शाह ने कहा कि 2014 के पहले महीने में भी उद्योग के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ है। मांग लगातार कमजोर बनी हुई है। रेपो रेट में हालिया बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं का भरोसा और कमजोर होगा। उम्मीद है कि आगामी ऑटो एक्सपो में नए उत्पादों और नई तकनीक के प्रदर्शन से ऑटो उद्योग के माहौल पर कुछ सकारात्मक असर पडे़गा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 18.14 फीसद घटकर 10,910 कार रह गई। टाटा मोटर्स के सभी वाहनों की बिक्री 34 फीसद लुढ़ककर 40,481 इकाई पर आ गई।

    खतरनाक है छोटी कारों का सफर, क्रैश टेस्ट में ये 5 कारें हो गई फेल

    वहीं, होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री तीन गुना बढ़कर 15,714 कार हो गई। होंडा सिटी और होंडा अमेज की बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज हुआ है। फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री भी 10.62 फीसद बढ़कर 6,706 कार हो गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 6,062 कारें बेची थीं। दोपहिया वाहनों में यामाहा मोटर की घरेलू बिक्री 6.5 फीसद बढ़कर 31,721 हो गई। टीवीएस मोटर की बिक्री भी बढ़कर 1,56,138 दोपहिया वाहन हो गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 1,54,107 दोपहिया वाहन बेचे थे।