Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटी शेयरों में खरीदारी से नए शिखर पर पहुंचा बाजार, ब्याज दरों में भी कटौती की उम्मीद

    बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 622 अंक की तेजी के साथ 80519.34 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 996.17 अंक तक की तेजी रही। आइटी क्षेत्र के मजबूत नतीजों और अमेरिका में महंगाई के एक साल के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण भी बाजार में आशावाद बढ़ा है। डालर इंडेक्स में गिरावट से भी इसका संकेत मिल रहा है।

    By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 12 Jul 2024 09:30 PM (IST)
    Hero Image
    आईटी शेयरों में खरीदारी से नए शिखर पर पहुंचा बाजार

    पीटीआई, नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आईटी और टेक क्षेत्र के शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को नए शिखर पर जाकर बंद हुए।

    IT Companies के शेयर 

    बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 622 अंक की तेजी के साथ 80,519.34 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 996.17 अंक तक की तेजी रही।

    इसी तरह एनएसई का निफ्टी 186.20 अंक बढ़कर पहली बार 24,500 के पार जाकर 24,502.15 के उच्च स्तर पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि कई अनुकूल परिस्थितियों के कारण बाजार सीमित दायरे से बाहर आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दरों में कटौती की संभावना 

    आईटी क्षेत्र के मजबूत नतीजों और अमेरिका में महंगाई के एक साल के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण भी बाजार में आशावाद बढ़ा है। महंगाई में कमी से अमेरिका में सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ रही है। डालर इंडेक्स में गिरावट से भी इसका संकेत मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- IREDA Q1 Result: बाजार बंद होने के बाद इरडा ने जारी किया तिमाही नतीजा,इतने फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा