BSE के नाम एक और रिकॉर्ड, 300 लाख करोड़ के करीब पहुंचा मार्केट वैल्यूएशन
आज के सत्र के दौरान इक्विटी में नरम रुख से निवेशकों की भावनाएं काफी हद तक अप्रभावित रहीं बीएसई-लिस्टेड फर्मों का बाजार पूंजीकरण (mcap) 29990050.73 करोड़ के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई- लिस्टेड कंपनियों का एमकैप ऐतिहासिक 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़ा छूने से केवल 9949.27 करोड़ रुपये दूर है। आइए जानते हैं कि किसे बढ़त मिली और कौन पिछड़ा है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में हुई रिकॉर्ड-तोड़ बढ़त के बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट के बावजूद बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को 299.90 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 33.01 अंक यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 65,446.04 पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि पूरे दिन के कारोबार में बेंचमार्क ने 65,256.49 का निचला स्तर और 65,584.33 का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि पिछले पांच सत्रों में बीएसई बेंचमार्क 2,500 अंक से अधिक उछल गया था।
मारुति ने लगाई 3.61 प्रतिशत की छलांग
आज के सत्र के दौरान इक्विटी में नरम रुख से निवेशकों की भावनाएं काफी हद तक अप्रभावित रहीं, बीएसई-लिस्टेड फर्मों का बाजार पूंजीकरण (mcap) 2,99,90,050.73 करोड़ के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई- लिस्टेड कंपनियों का एमकैप ऐतिहासिक 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़ा छूने से केवल 9,949.27 करोड़ रुपये दूर है।
आपको बता दें कि मंगलवार से निवेशकों की संपत्ति भी 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गई है। सेंसेक्स पैक से, मारुति ने 3.61 प्रतिशत की छलांग लगाई। वहीं इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और नेस्ले जैसी कंपनियां अन्य प्रमुख लाभ पाने वालों में से थीं।
इनको लगा झटका
वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और एचडीएफसी में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी अन्य पिछड़ों में से थे। व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप गेज 0.68 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.62 प्रतिशत चढ़ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।