Market Outlook: US Election के साथ ये फैक्टर्स करेंगे बाजार की चाल को तय, निवेशकों को इन चीजों पर करना होगा फोकस
Market Outlook इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल के लिए कई फैक्टर्स अहम रहेंगे। इन फैक्टर्स में सबसे जरूरी 5 नवंबर को अमेरिका में होने वाला चुनाव है। विश्वभर की नजर इस चुनाव पर बनी हुई है। इसके अलावा कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजे और एफपीआई आउटफ्लो भी बाजार के लिए मुख्य फैक्टर्स रहेंगे। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। अब निवेशकों का नजर आगामी हफ्ते के कारोबारी सत्र पर बना हुआ है। इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल को कई फैक्टर्स निर्धारित करेंगे।
ये फैक्टर्स रहेंगे अहम
5 नवंबर 2024 को अमेरिका में प्रेसीडेंट पद में चुनाव होगा। इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल को यह भी प्रभावित करेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते फेड रिजर्व का ब्याज दर को लेकर फैसला आएगा। इस फैसले का असर ग्लोबल मार्केट में देखने को मिलेगा। इन सबके अलावा कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजे भी स्टॉक मार्केट के मुख्य फैक्टर्स हैं।
मार्केट एनलिस्ट के अनुसार यह सभी फैक्टर्स बाजार की चाल को प्रभावित करेगा। इन फैक्टर्स के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स बाजार की चाल को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।
5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव पर विश्वभर की नजर बनी हुई है। यह बाजार के लिए भी बड़ा इवेंट है। इसके अलावा यूएस फेड रिजर्व का फैसला भी बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भू-राजनीतिक चिंताओं और क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी बाजार का अहम फैक्टर बना है।
संतोष मीना, अनुसंधान प्रमुख, स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड
इसके आगे मीना ने कहा कि कंपनियों द्वारा जारी दूसरी तिमाही के नतीजे भी बाजार की चाल को प्रभावित करेगा। इसके अलावा निवेशकों का फोकस विदेशी निवेशकों के आउटफ्लो पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2024 Gift Ideas: भाई दूज पर बहन को फील करवाएं स्पेशल, ये गिफ्ट देकर फ्यूचर भी करें सिक्योर
ये कंपनी जारी करेगी तिमाही नतीजे
इस हफ्ते डॉ रेड्डी, टाइटन, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगा। इसके अलावा पीएमआई मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस डेटा भी बाजार का मुख्य फैक्टर है।
ग्लोबल मार्केट पर यूएस अमेरिका का असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा यूएस फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती, महंगाई और जीडीपी ग्रोथ से संबंधित फैसले भी बाजार की चाल को प्रभावित करेगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग
1 नवंबर को दीवाली के मौके पर शेयर बाजार में एक घंटे की स्पेशल ट्रेडिंग हुई। इस ट्रेडिंग को मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल नए संवत 2081 के उपलक्ष्य में यह ट्रेडिंग हुई थी। इस दिन बाजार तेजी के साथ खुला और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।