Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Retail inflation: सब्जी, दाल और अंडे की कीमतों में आई गिरावट, खुदरा महंगाई दर अगस्त 2019 के बाद सबसे कम

    मार्च में खुदरा महंगाई दर 3.34 प्रतिशत पर आ गई जो अगस्त 2019 के बाद सबसे कम है। सब्जी दाल और अंडे की कीमतों में गिरावट से महंगाई दर में कमी आई है। RBI की तरफ से दर में और कटौती की जा सकती है। इकरा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर के मुताबिक आने वाले समय में गर्मी बढ़ने से शीघ्र नष्ट होने वाले आइटम की कीमत बढ़ सकती है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Singh Updated: Tue, 15 Apr 2025 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    सब्जी, दाल और अंडे की कीमतों में आई गिरावट

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली:  सब्जी, दाल और अंडे की कीमतों में आई गिरावट के समर्थन से मार्च महीने की खुदरा महंगाई दर 3.34 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई। यह वर्ष 2019 अगस्त के बाद सबसे कम है। इस साल फरवरी में खुदरा महंगाई दर 3.61 प्रतिशत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में खुदरा महंगाई दर तो 1.06 प्रतिशत तो दिल्ली में 1.48 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है।

    क्या आरबीआई बैंक दरों में और करेगा कटौती?

    खुदरा महंगाई में लगातार नरमी के रुख को देखते हुए आगामी जून माह भी में आरबीआई की तरफ से बैंक दर में कटौती की उम्मीद की जा रही है। इस साल मार्च में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 2.69 प्रतिशत रही। इस साल फरवरी में यह दर 3.75 प्रतिशत थी।

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च में सब्जी की कीमतों में पिछले साल मार्च के मुकाबले 7.04 प्रतिशत तो दाल में 2.73 प्रतिशत, मसाले में 4.92 प्रतिशत तो अंडे में 3.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि वनस्पति व खाद्य तेल की कीमतों में पिछले साल मार्च की तुलना में 17.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

    क्या गर्मी बढ़ने से बढ़ जाएगी महंगाई?

    अनाज की कीमतों में 5.93 प्रतिशत, दूध व दुग्ध उत्पाद में 2.56 प्रतिशत, चीनी में 3.89 प्रतिशत तो फल में 16.27 प्रतिशत का इजाफा रहा।

    इकरा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर के मुताबिक आने वाले समय में गर्मी बढ़ने से शीघ्र नष्ट होने वाले आइटम की कीमत बढ़ सकती है, हालांकि इस साल मानसून के सामान्य रहने की संभावना जाहिर की गई है। उनका मानना है कि फिलहाल की स्थिति को देखते हुए जून माह में आरबीआइ की तरफ से बैंक दर में कटौती की संभावना काफी बढ़ गई है।

    सबसे अधिक महंगाई केरल-कर्नाटक में

    देश में सबसे अधिक महंगाई केरल और कर्नाटक में है। मार्च माह में राष्ट्रीय स्तर पर खुदरा महंगाई दर 3.34 प्रतिशत रही जबकि केरल में यह दर 6.59 प्रतिशत तो कर्नाटक में 4.44 प्रतिशत दर्ज की गई।

    छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में खुदरा महंगाई दर चार प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई तो बिहार में यह 3.11 प्रतिशत, हरियाणा में 3.81 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 3.01 प्रतिशत उत्तराखंड में 3.78 प्रतिशत, झारखंड में 2.08 प्रतिशत, पंजाब में 3.65 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में 3.12 प्रतिशत बताई गई।