Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    March 2025 Bank Holiday: मार्च में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 12:29 PM (IST)

    March 2025 bank holidays मार्च 2025 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे जिसमें सार्वजनिक क्षेत्रीय अवकाश और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। आरबीआई ने यह सूची जारी की है जिसमें होली रमजान शब-ए-कद्र बिहार दिवस जैसे त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे। बैंक हॉलिडे के दौरान नेट बैंकिंग यूपीआई और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी लेकिन चेक जमा और कैश ट्रांजैक्शन पहले निपटाने की सलाह दी जाती है।

    Hero Image
    आरबीआई हर महीने बैंक अवकाश की सूची तैयार करता है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च महीने के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। आरबीआई हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अगले महीने कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश और नियमित अवकाश (दूसरे और चौथे शनिवार के साथ सभी रविवार) शामिल हैं। राज्य-विशेष त्योहारों के दौरान बैंक केवल संबंधित राज्यों में बंद रहेंगे। वहीं, होली और रमजान जैसे प्रमुख त्योहारों पर अधिकांश राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई हर महीने बैंक अवकाश की सूची तैयार करता है। इससे तीन कैटेगरी में नोटिफाइड किया जाता है: नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स।

    मार्च 2025 के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश की लिस्ट

    मार्च 2 (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

    मार्च 7 (शुक्रवार) – चापचार कुट (मिजोरम में बैंक बंद)

    मार्च 8 (दूसरा शनिवार) – साप्ताहिक अवकाश

    मार्च 9 (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

    मार्च 13 (गुरुवार) – होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद)

    मार्च 14 (शुक्रवार) – होली (धुलेटी/धुलंडी/डोल जात्रा) (अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश, त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर)

    मार्च 15 (शनिवार) – चुनिंदा राज्यों में होली अवकाश (अगरतला, भुवनेश्वर, इम्फाल और पटना में बैंक बंद)

    मार्च 16 (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

    मार्च 22 (चौथा शनिवार) – साप्ताहिक अवकाश और बिहार दिवस

    मार्च 23 (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

    मार्च 27 (गुरुवार) – शब-ए-कद्र (जम्मू में बैंक बंद)

    मार्च 28 (शुक्रवार) – जुमा-तुल-विदा (जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद)

    मार्च 30 (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

    मार्च 31 (सोमवार) – रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)

    कौन तय करता है बैंक हॉलिडे

    देश का बैंकिंग रेगुलेटर यानी आरबीआई ही सभी राज्यों के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट तैयार करता है। यह लिस्ट राज्य त्योहार, नेशनल हॉलिडे आदि को देखते हुए बनाया जाता है। अगर बैंक हॉलिडे लिस्ट के अलावा किसी और दिन बैंकों का अवकाश होता है तो आरबीआई इसके लिए अलग से सर्कुलर या नोटिफिकेशन जारी करता है।

    बैंक हॉलिडे के दिन कैसे करें पेमेंट

    बैंक हॉलिडे के दिन नेट बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहती हैं। अगर आपको कैश की जरूरत है, तो आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको चेक जमा करना हो, कैश ट्रांजैक्शन करना हो तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पहले ही अपना काम निपटा लें।

    यह भी पढ़ें : यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की तैयारी; रोजगार की नहीं होगी शर्त, सबको मिलेगा फायदा